नई दिल्ली. Elon Musk ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से ही ट्विटर सुर्ख़ियों में बना हुआ है, वहीं मस्क लगातार Twitter पर एक्टिव रहते हैं. अक्सर ही एलन मस्क ट्विटर पर नई-नई चीजें Tweet करते रहते हैं. ऐसे में, अब Elon Musk ने एक नया ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अपने […]
नई दिल्ली. Elon Musk ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से ही ट्विटर सुर्ख़ियों में बना हुआ है, वहीं मस्क लगातार Twitter पर एक्टिव रहते हैं. अक्सर ही एलन मस्क ट्विटर पर नई-नई चीजें Tweet करते रहते हैं. ऐसे में, अब Elon Musk ने एक नया ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अपने बेडसाइड टेबल पर रखी चीजों को भी दिखाया है, इस टेबल पर Diet Coke के कैन के अलावा पिस्टल भी नज़र आ रहा है.
हालांकि, तस्वीर में दिख रहा सामने की ओर रखा गया डिवाइस पिस्टल की तरह नज़र आ रहा है. लेकिन, यह पिस्टल नहीं बल्कि एक लाइटर है. जबकि पीछे एक पिस्टल रखा गया है, अब मस्क ने इसका नाम तो नहीं तो बताया, लेकिन Google रिवर्स सर्च के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि पीछे रखा गया पिस्टल French Percussion है, बता दें इस पिस्टल का मॉडल 1872 है. इसे मस्क ने एक बॉक्स में रखा है, देखने में बॉक्स एकदम एंटीक लग रहा है.
इसके अलावा मस्क ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें टेबल पर 4 Diet Coke के कैन भी हैं. लाइटर के साथ भी एक डिवाइस रखा हुआ है, पहली नजर में ये ओपनर की तरह नज़र आ रहा है. हालांकि, इसे लेकर साफ़ नहीं कहा जा सकता कि ये क्या है, उनके इस ट्वीट में एक यूजर ने लिखा है कि ये पहली बार है जब वो गोल्ड कोक देख रहे हैं.
इस संबंध में ट्विटर के नए प्रमुख ने रविवार को कहा था कि उन्होंने अपने ट्विटर 2.0— द एवरिथिंग ऐप के लिए नौकरी देना शुरू कर दिया है. इस संबंध में एक ट्वीट का जवाब देते हुए, मस्क ने आगे कहा कि वर्ल्ड क्लास सॉफ्टवेयर के दिग्गज अब इस कंपनी की बेहतरी के लिए इससे जुड़ रहे हैं. इससे पहले हजारों सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने ट्विटर को अपनी मर्ज़ी से छोड़ दिया था, उन्होंने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि मस्क ने सभी को एक अल्टीमेटम वाला ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों से येस पर क्लिक करने को कहा था जिसका मतलब था कि यस पर क्लिक करना मतलब वो बेहद कड़ाई के लिए तैयार हैं.
मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक
राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’