Advertisement

संभल में 60 पुलिस फोर्स के बीच दुल्हन लेने पहुंचा दलित दूल्हा

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के लोहावई गांव में हुई एक शादी इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, इस शादी में लगभग 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से शामिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक, लोहावई गांव में पहली बार कोई दलित दूल्हा घोड़ी चढ़कर दुल्हन को लाने के लिए […]

Advertisement
संभल में 60 पुलिस फोर्स के बीच दुल्हन लेने पहुंचा दलित दूल्हा
  • November 28, 2022 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के लोहावई गांव में हुई एक शादी इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. दरअसल, इस शादी में लगभग 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से शामिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक, लोहावई गांव में पहली बार कोई दलित दूल्हा घोड़ी चढ़कर दुल्हन को लाने के लिए गया था इसीलिए यहाँ इतने पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. दरअसल दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया था कि गांव के ही सवर्ण जाति के लोग शादी में घोड़ी नहीं चढ़ने नहीं देते हैं, जिसके बाद पिता ने एसपी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी. और अब उनके इस पत्र पर एक्शन लेते हुए इस शादी में 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से शामिल हुए थे.

पुलिस बल की मौजूदगी में बदायूं जनपद के पतीसा गांव से आया दूल्हा रामकिशन घोड़ी चढ़ा और पूरे गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए वधु पक्ष के दरवाजे पर पहुंचा. गांव में यह नजारा पहली बार है जब जब किसी दलित के घर आई बारात में दूल्हा घोड़ी चढ़ा.
इस मामले में दलित लड़के के घोड़ी न चढ़ने वाले आरोपों पर लड़की के पिता राजू और मां उर्मिला ने कहा, हमारे गांव में वाल्मीकि समाज के लोगों की बारात को सवर्ण लोग चढ़ने नहीं देते हैं, इसी को लेकर सम्भल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र को लड़के के पिता ने एक पत्र लिखा था. हमारी बेटी की शादी पुलिस की सुरक्षा में हो गई और बारात भी निकल गई. ऐसे में हम पुलिस की सुरक्षा से खुश हैं. अब ये मामला सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, दलित दूल्हे का घोड़ी पर चढ़ना लोगों को खूब भा रहा है.

मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’

Advertisement