Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सूरत में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के रोड शो में पथराव

सूरत में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के रोड शो में पथराव

जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां इस समय ज़ोरों से चल रही हैं. सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकतें झोंक दी हैं. गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव की चलते पार्टियां चुनाव प्रचार भी कर रही हैं, ऐसे में यहाँ रोड शो और जनसभाएं भी हो रही हैं. इसी कड़ी में, आज […]

Advertisement
  • November 28, 2022 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां इस समय ज़ोरों से चल रही हैं. सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकतें झोंक दी हैं. गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव की चलते पार्टियां चुनाव प्रचार भी कर रही हैं, ऐसे में यहाँ रोड शो और जनसभाएं भी हो रही हैं. इसी कड़ी में, आज आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक रोड शो कर रहे थे. जहां उनके ऊपर पत्थर फेंके गए हैं, बता दें ये पत्थर उनपर उस समय फेंके गए जब वो रोड शो कर रहे थे. बता दें कि इस शो को मीडिया भी कवर कर रही थी, ऐसे में कैमरे पर भी पत्थर लगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पार्टी ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि गुजरात में आप की सरकार बनने जा रही है।

केजरीवाल बोले- लिखकर दे रहा हूं

मीडिया से बात करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं लिखकर दे रहा हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि पारंपरिक रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाले गुजरात चुनाव को आम आदमी पार्टी ने त्रिकोणीय बना दिया है।

मसाज पर बीजेपी-AAP में तकरार

बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हुआ था। तिहाड़ जेल के सीसीटीवी वीडियो में आप नेता मसाज करवाते हुए दिख रहे थे। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जो शख्स सत्येंद्र जैन का मसाज कर रहा था वो एक नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोपी है।

मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’

Tags

Advertisement