Advertisement

Bhediya vs Drishyam 2 : 200 करोड़ के पार दृश्यम! फीकी पड़ी Varun Dhawan की भेड़िया

नई दिल्ली : इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े अभिनेताओं का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जहां वरुण धवन की फिल्म भेड़िया इसी हफ्ते सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई है तो दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 लगातार 10 दिनों से सिनेमा घरों में बनी हुई है. 10 दिन बाद भी […]

Advertisement
Bhediya vs Drishyam 2 : 200 करोड़ के पार दृश्यम! फीकी पड़ी Varun Dhawan की भेड़िया
  • November 28, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े अभिनेताओं का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जहां वरुण धवन की फिल्म भेड़िया इसी हफ्ते सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई है तो दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 लगातार 10 दिनों से सिनेमा घरों में बनी हुई है. 10 दिन बाद भी भेड़िया फिल्म की कमाई पर प्रभाव डालने में नाकाम साबित हुई है जहां अजय देवगन की फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से अधिक की कमाई अपने नाम कर ली है.

 

200 करोड़ के क्लब में शामिल

सबसे पहले बात करते हैं अजय की फिल्म दृश्यम 2 की जो इस समय ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म का बिज़नेस लगातार बढ़ रहा है. दूसरे रविवार यानी 10वें दिन दृश्यम-2 ने 16.85 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। इसके अलावा 10 दिन में दृश्यम 2 की कमाई 143.43 करोड़ कि ओर बढ़ रही है. बहुत जल्द फिल्म घरेलू मार्केट में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं दूसरा वीकेंड होने के बाद भी अजय देवगन की मूवी ने डबल डिजिट में कमाई की है जो काबिलेतारीफ है. इससे. ज़्यादा ख़ुशी की बात ये है कि दृश्यम 2 ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.ग्लोबली दृश्यम 2 ने 200 करोड़ कमा लिए हैं. अब फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (211 करोड़) को ग्लोबल लेवल पर पछाड़ सकती है.

 

50 करोड़ कमा पाएगी भेड़िया?

दूसरी ओर फिल्म भेड़िया की बात करें तो, वरुण धवन की फिल्म ने भारत में तीन दिनों में 28.55 करोड़ कमा लिए हैं. 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने शुक्रवार को 7.48 करोड़, शनिवार को 9.57 करोड़ और रविवार को 11.50 करोड़ का कारोबार किया. तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 43.67 हो गया हैं. जल्द भेड़िया वर्ल्डवाइड मार्केट में 50 करोड़ में शामिल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement