श्रद्धा का हत्यारा आफ़ताब हुआ बेनकाब, श्रद्धा को मारने वाला हथियार बरामद

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, इस मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को बरामद कर लिया है, ये वही हथियार है जिससे आफ़ताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतारा […]

Advertisement
श्रद्धा का हत्यारा आफ़ताब हुआ बेनकाब, श्रद्धा को मारने वाला हथियार बरामद

Aanchal Pandey

  • November 28, 2022 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, इस मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को बरामद कर लिया है, ये वही हथियार है जिससे आफ़ताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतारा था. अब हथियार की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने इस हथियार को CFSL जांच के लिए भेज दिया है, इसके साथ ही पुलिस ने एक अंगूठी भी बरामद की है, दरअसल ये अंगूठी श्रद्धा की ही है जो उसकी हत्या के दूसरे ही दिन उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को दे दी थी. आफ़ताब की ये गर्लफ्रेंड पेशे से साइकोलॉजिस्ट थी.

कैसे बीती आफ़ताब की पहली रात

तिहाड़ जेल की सेल नंबर चार में आफ़ताब को अकेला रखा गया है, वो पूरे दिन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में था. इतना ही नहीं, उसके सेल के पास सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 दिन की न्यायिक हिरासत होने के बाद भी आफ़ताब के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है, उसे कोई भी गिला नहीं है. बताया जा रहा है कि न्यायिक हिरासत में होने के बाद तिहाड़ में पहले दिन आफ़ताब चैन से सोया, और एकदम बेफिक्रा भी नज़र आया.

सोमवार को होगा आफ़ताब का नार्को टेस्ट

आफ़ताब का एक बार पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है और अब आरोपी का नार्को टेस्ट सोमवार (28 नवंबर) को कराया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है, ऐसे में, नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में अलग से एक विशेष रूम तैयार किया गया है जहाँ आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट के दौरान पांच सदस्यीय टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 2 डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल के होंगे और इनमें से एक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट होंगे और एक फिजीशियन होगा जो आफताब के बॉडी के पैरामीटर्स को मॉनिटर करेंगे.

 

 

मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’

Tags

Advertisement