Advertisement

शाहरुख की इस फिल्म ने किए 19 साल पूरे, हिट रहे ये Dialogues

मुंबई: शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है, जिनकी फ़िल्में हमेशा लोगों के दिमाग और दिल में ठिठुरती रहेगी। चाहे वो कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम हो या फिर कल हो न हो। आप जानते हैं इन तीनों फिल्मों में एक चीज कॉमन है वो है करण जोहर। अब शाहरुख खान […]

Advertisement
शाहरुख की इस फिल्म ने किए 19 साल पूरे, हिट रहे ये Dialogues
  • November 28, 2022 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है, जिनकी फ़िल्में हमेशा लोगों के दिमाग और दिल में ठिठुरती रहेगी। चाहे वो कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम हो या फिर कल हो न हो। आप जानते हैं इन तीनों फिल्मों में एक चीज कॉमन है वो है करण जोहर। अब शाहरुख खान की फिल्म कल हो न हो ने 19 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में शाहरुख, प्रीति जिंटा, और सैफ अली खान नजर आए। इसी बीच इस फिल्म के डायलॉग ने दर्शकों के दिल जीत लिए थे।

शाहरुख ने बनाया दीवाना

कल हो न हो आज भी दर्शकों की मनपसंदीदा फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख ने अमन का रोल निभाया था। वहीं प्रीति जिंटा नैना के किरदार में नजर आई थी बात करे सेफ अली खान की तो उनके किरदार का नाम रोहित था। इस फिल्म में सबसे ज्यादा शाहरुख के डायलॉग ने दर्शकों का दिल जीता। आपको बताते हैं फिल्म के पांच खास डायलॉग

1.प्यार का पहला कदम दोस्ती है और आखिरी कदम भी.. बस बीच के कदम रह गए हैं।

2. आज एक हँसी और बाँट लो, आज एक दुआ और माँग लो
आज एक आँसू और पी लो, आज एक ज़िन्दगी और जी लो
आज एक सपना और देख लो , आज क्या पता की कल हो न हो

3. तुम्हारे पास जो भी है तुम्हारे हिसाब से कम है
लेकिन किसी दूसरे के नज़र से देखो तो तुम्हारे पास बहुत कुछ है।

4. मैं तुम्हे ज़िन्दगी भर प्यार करूँगा और मरते दम तक प्यार करूँगा।

5. प्यार तो बहुत लोग करते है लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता
क्योंकि किसी के पास तुम हो नहीं हो।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement