Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Written Update : अनुपमा पर गुंडों का हमला! क्या डिंपल की मदद करने से पीछे हटेगा अनुज?

Anupama Written Update : अनुपमा पर गुंडों का हमला! क्या डिंपल की मदद करने से पीछे हटेगा अनुज?

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है जहां अनुपमा की मुश्किलें पाखी बढ़ाती नज़र आ […]

Advertisement
  • November 28, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है जहां अनुपमा की मुश्किलें पाखी बढ़ाती नज़र आ रही हैं.

अगले एपिसोड में क्या?

घर से निकाले जाने के बाद भी पाखी की अक्ल ठिकाने नहीं आती है. वह अभी भी लैविश स्टाइल और पार्टीज में बीजी है और वह अपने पति की भी कद्र नहीं करती है. वहीं दूसरी ओर डिंपल के लिए अनुपमा अपनी जान तक की बाजी लगाने को तैयार है. लेटेस्ट एपिसोड में डिंपल को परेशान करने वाले गुंडे अनुपमा पर हमला कर देते हैं. लाख कोशिशों बाद भी अनुपमा उनसे बच नहीं पाती है और बीच सड़क पर गुंडे उसके साथ घटिया हरकत करने लगते हैं. यहां तक की गुंडे अनुपमा को डिंपल जैसा हाल करनी की धमकी भी देते हैं. इतना ही नहीं आगे गुंडे अनुपमा के परिवार की सभी महिलाओं का नाम लेकर उसे डराने की कोशिश करते हैं.

बा अनुपमा को समझाएगी

दूसरी ओर लीला शाह यानी बा बार-बार अनुपमा को समझाने की कोशिश करती है कि वह इस मामले में ना पड़े. लेकिन अनुपमा बा को कहती है कि चाहे कुछ भी हो वह डिंपल की मदद करेगी. इस बीच काव्या औऱ किंजल भी डिंपी की मदद करने में अनुपमा का साथ देने आते हैं. अनु के साथ हुए इस हादसे के बारे में जब अनुज को पता चलता है तो वह घबरा जाता है. अनुज के मन में अनुपमा के लिए डर भी बैठ जाता है. अब अगले एपिसोड में देखना होगा कि कहीं अनुपमा और घर की औरतों की इज़्ज़त बचाने के लिए अनुज डिंपल की मदद करने से पीछे ना हट जाए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement