मुंबई: An Action Hero: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता की फिल्म चॉइस के चलते दर्शक उनकी मूवी को देखना बेहद पसंद करते हैं। आपको बता दें, आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आयुष्मान अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। […]
मुंबई: An Action Hero: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता की फिल्म चॉइस के चलते दर्शक उनकी मूवी को देखना बेहद पसंद करते हैं। आपको बता दें, आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आयुष्मान अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। फिल्म के प्रमोशन में आयुष्मान कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं, इसी सिलसिले में वो आज अहमदाबाद पहुंचे हैं।
आयुष्मान खुराना ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में आयुष्मान फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीरे को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा – मैं तो बस रील का #AnActionHero हूं। Real action heroes are the brave hearts of India’s Armed Forces. Forever indebted to them It was an absolute honour to flag off the #Run4OurSOLDIERS Marathon in Ahmedabad today. आयुष्मान के इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
ट्रेलर की शुरुआत होती है आयुष्मान से, जो गाड़ी में बैठे हुए होते हैं। तभी अचानक से उनकी गाड़ी पर हमला होता है और उन्हें मारने आते हैं जयदीप अहलावत। आपको बता दें, इस फिल्म में वो म्युनिसिपल काउंसलर का किरदार अदा कर रहे हैं।
इस फिल्म में जयदीप, आयुष्मान से बदला लेते नजर आएंगे। क्योंकि आयुष्मान पर जयदीप के भाई को मारने का आरोप लगा है। आयुष्मान जो एक आलीशान जिंदगी के मजे ले रहे होते हैं तभी इस इंसिडेंट के बाद उन्हें एक क्रिमिनल की तरह सबसे छिपते-छिपाते जीना पड़ता है।
आयुष्मान पहली बार इस तरह का एक्शन करते दिखाई देंगे। इस फिल्म के डायलॉग्स भी जबरदस्त है। ट्रेलर को देखकर साफ़ है कि इसमें चूहे-बिल्ली की दौड़ दिखाई जाने वाली है। हालांकि इस केस में क्रिमिनल और पुलिस ही नहीं बल्कि और भी कई लोग हीरो के पीछे पड़े हुए हैं। इस लिए फिल्म सस्पेंस भी नजर आ रहा है तो कुल मिलाकर ट्रेलर से यह तो क्लीयर है कि फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल