Advertisement

रिप्लेसमेंट स्टार कहने पर क्या बोले कार्तिक आर्यन? दिया शानदार जवाब

मुंबई: हेरा फेरी 3 में अक्षय को रिप्लेस करने की खबरों के बाद कार्तिक आर्यन के फैंस और अक्षय के फैंस के बीच जंग छिड़ी हुई है। फिल्मों में कई एक्टर्स को रिप्लेस करने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट स्टार कहा जा रहा है। इसे लेकर अब कार्तिक आर्यन का रिएक्शन सामने आया है। इस बात […]

Advertisement
रिप्लेसमेंट स्टार कहने पर क्या बोले कार्तिक आर्यन? दिया शानदार जवाब
  • November 27, 2022 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: हेरा फेरी 3 में अक्षय को रिप्लेस करने की खबरों के बाद कार्तिक आर्यन के फैंस और अक्षय के फैंस के बीच जंग छिड़ी हुई है। फिल्मों में कई एक्टर्स को रिप्लेस करने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट स्टार कहा जा रहा है। इसे लेकर अब कार्तिक आर्यन का रिएक्शन सामने आया है। इस बात पर कार्तिक कहते हैं – मुझे नजरअंदाज़ करना बेहद मुश्किल है, ये जानकर मुझे ख़ुशी होती है।

क्या बोले कार्तिक?

बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक को उन पर बना एक मीम दिखाया गया, जिसमें लिखा था कि कार्तिक अब मिशन इम्पॉसिबल में टॉम क्रूज को भी रिप्लेस करने वाले हैं। इस पर कार्तिक हंसते हुए कहते हैं – कई लोगों मुझे ये मीम भेज कर चुके हैं और यह वाकई मजेदार भी है। कार्तिक आगे कहते हैं- ‘मुझे हमेशा से डर लगता था कि लोग मुझे कोई नजरअंदाज न कर दें, क्योंकि हमेशा मेरे साथ ऐसा ही होता था। हालांकि, अब मुझे ऐसा फील होता है कि मुझे इग्नोर करना बहुत मुश्किल है, मुझे खुशी है कि अब मुझे यह डर तंग नहीं करता।

शहजादा का टीज़र रिलीज

हाल ही में कार्तिक आर्यन का जन्मदिन था। कार्तिक आर्यन ने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को सरप्राइज दिया था। दरअसल, उनके जन्मदिन पर ‘Shahzada’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। आपको बता दें, फिल्म में कार्तिक ‘बंटू’ का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। कृति सेनन भी इस फिल्म है अहम हिस्सा है, जिन्हे देखकर कार्तिक की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

कार्तिक आर्यन के फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘फ्रेडी’ में नजर आएंगे, वहीं शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ की जोड़ी दिखेगी। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। भूल भुलैया के बाद कार्तिक के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्म आएगी।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement