मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआऱ) के शेयर कम कीमत में बेचने के मामले में समन जारी किया है.
शाहरुख की आईपीएल टीम ‘द नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का शक है. आरोप है कि जूही चावला के पति जय मेहता की विदेशी कंपनी ‘सी आइलैंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड’ के साथ ट्रांसफर डील के दौरान शाहरुख ने अपने शेयर्स का मूल्य कम लगाया.
बता दें कि विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में करीब पांच महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ने एक्टर शाहरुख खान के साथ जूही चावला और उनके पति जय मेहता को हाजिर होने का आदेश दिया था.