Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Viral Video : ‘I Love You टीचर’ कहकर भरी क्लास में मैडम से छेड़खानी! मुकदमा दर्ज़

Viral Video : ‘I Love You टीचर’ कहकर भरी क्लास में मैडम से छेड़खानी! मुकदमा दर्ज़

मेरठ : यूपी के मेरठ से एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्र बेख़ौफ़ होकर स्कूल के अंदर ही लेडी टीचर के साथ छेड़खानी कर रहे हैं. ये वीडियो मेरठ के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज का है जहां से छात्रों का टीचर को आई लव […]

Advertisement
Viral Video : ‘I Love You टीचर’ कहकर भरी क्लास में मैडम से छेड़खानी! मुकदमा दर्ज़
  • November 27, 2022 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मेरठ : यूपी के मेरठ से एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्र बेख़ौफ़ होकर स्कूल के अंदर ही लेडी टीचर के साथ छेड़खानी कर रहे हैं. ये वीडियो मेरठ के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज का है जहां से छात्रों का टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो सामने आया है. छात्रों की इस हरकत से परेशान होकर महिला टीचर ने शूल मैनेजमेंट और पुलिस में शिकायत की है. वायरल हो रहे इस वीडियो के आधार पर ही छात्रों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.

स्कूल में टीचर को किया मोलेस्ट

बदलते समय में अब छात्रों के मन से टीचर के लिए आदर और डर दोनों कम होता या कहें ख़त्म होता दिखाई दे रहा है. इसी बात का सबूत है ये वीडियो जिसमें कुछ स्कूली छात्र क्लास और स्कूल कैम्पस के अंदर ही महिला टीचर के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. हद तो तब हो गई जब छात्र टीचर को चिल्ला चिल्ला कर आई लव यू कहने लगे. पहले तो महिला टीचर की ओर से छात्रों की इस हरकत को इंग्नोर किया गया लेकिन बाद में महिला टीचर को छात्रों से डर लगने लगा. जिसके बाद मैडम ने स्कूल मैनेजमेंट सहित पुलिस में कर दी.

तीनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज़

जानकारी के अनुसार ये शिकायत इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अमन, कैफ और अतश के खिलाफ की गई है. छात्रों ने टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो बना लिया था इसके बाद उन्होंने इस वीडियो को वायरल भी कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में ये छात्र अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. भरी क्लास के अंदर आई लव यू बोल रहे हैं और पूरी क्लास हंस रही है. जो टीचर के लिए अपमानजनक तो लगता ही है छात्रों की मानसिकता के लिए खतरनाक भी दिखाई देता है. मामला महिला टीचर की शिकायत पर दर्ज़ कर लिया गया है. नामजद आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने आईटी ऐक्ट और छेड़छाड़ में मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement