नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड को कई दिन बीत चुके हैं. पुलिस अब भी आफ़ताब के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित कर रही है. ऐसे में, आफ़ताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया है. सेल नंबर चार में आफ़ताब को अकेला रखा गया है, वो पूरे दिन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में […]
नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड को कई दिन बीत चुके हैं. पुलिस अब भी आफ़ताब के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित कर रही है. ऐसे में, आफ़ताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया है. सेल नंबर चार में आफ़ताब को अकेला रखा गया है, वो पूरे दिन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में था. इतना ही नहीं, उसके सेल के पास सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 दिन की न्यायिक हिरासत होने के बाद भी आफ़ताब के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है, उसे कोई भी गिला नहीं है. बताया जा रहा है कि न्यायिक हिरासत में होने के बाद तिहाड़ में पहले दिन आफ़ताब चैन से सोया, और एकदम बेफिक्र भी नज़र आया.
इससे पहले, आफ़ताब की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें आरोपी चैन से सोता हुआ नज़र आया, उसे सलाखों के पीछे होकर भी कोई शिकन नहीं था. उसे सभी कैदियों से अलग एक सेल में रखा गया है, उसे सेल नंबर चार में रखा गया है, जहाँ वो पूरे दिन चैन से सोया. आफ़ताब को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है.
इसके अलावा, आफताब ने शनिवार रात में पुलिस के सामने ही खाना भी खाया, बता दें आफताब को खाना देने से पहले भी उसकी जांच की जाती है.
अब तक इस केस में पूछताछ के दौरान जितनी बार भी आफताब नज़र आया, तो उसकी बॉडी लेंग्वेज को देखकर कहीं से भी ये नहीं लगा कि वो पुलिस के सामने थोड़ा भी परेशान है या फिर उसे घबराहट हो रही है, बल्कि उसके इस हाव-भाव ने पुलिस के माथे पर शिकन ज़रूर ला दी है. दिल्ली पुलिस आफताब को देखकर हैरान है क्योंकि वो रिलैक्स नज़र आया और उसकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल सामान्य ही नज़र आई.
G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी