Advertisement
  • होम
  • टेक
  • भारत में जल्द खत्म होगा डबल सिम कार्ड का चलन! ये बनेगी बड़ी वजह

भारत में जल्द खत्म होगा डबल सिम कार्ड का चलन! ये बनेगी बड़ी वजह

नई दिल्ली। भारत में जल्द मोबाईल फोन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिचार्ज प्लान्स के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। कुछ दिनों पहले ही एयरटेल ने इसका टीजर ड्रॉप कर दिया है, इसके बाद जियो और वीआई पिछले साल की तरह एक बार फिर रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में […]

Advertisement
sim card
  • November 27, 2022 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में जल्द मोबाईल फोन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिचार्ज प्लान्स के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। कुछ दिनों पहले ही एयरटेल ने इसका टीजर ड्रॉप कर दिया है, इसके बाद जियो और वीआई पिछले साल की तरह एक बार फिर रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। देश में इस समय यूजर्स के पास ज्यादा टेलीकॉम कंपनियों के ऑप्शन नहीं हैं, जिसकी वजह से सारी कंपनियां लगभग एक जैसे रिचार्ज प्लान देती हैं।

इस वजह से खत्म होगा डबल सिम का चलन

बता दें कि भारतीय टेलीकॉम कंपनी द्वरा देश में टेलीकॉम सर्विस काफी सस्ती दी गई है। जिसके वजह से यहां देश में डुअल सिम या सेकेंडरी सिम की शुरुआत हो गई थी। अक्सर यूजर्स एक से ज्यादा सिम रखते थे, क्योंकि उस समय नंबर को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करने की जरुरत नहीं थी। लेकिन अब सारी परिस्थितियां बदल चुकी हैं। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सर्विस के चार्ज बढ़ाए जा सकते हैं जिसकी वजह से ऐसा कहा जा सकता है कि आगे आने वाले समय में भारत के अंदर डुअल सिम रखने का चलन भी खत्म हो जाएगा।

टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान को करेंगी महंगा!

ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय टेलीकॉम कंपनियों द्वारा आगे रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है। इसकी शुरुआत के संकेत एयरटेल ने दिए हैं। हाल ही में इस टेलीकॉम कंपनी ने दो सर्किल में अपने न्यूनतम रिचार्ज प्लान की कीमतों को पहले से महंगा कर दिया है।

Advertisement