Advertisement

रामदेव ने महिलाओं के पहनावे को लेकर दिया विवादित बयान, वुमन कमीशन ने माफी मांगने को कहा

नई दिल्ली। अक्सर विवादों मे रहने वाले बाबा रामदेव ने फिर से विवाद कर दिया है, इस बार पुणें में आयोजित एक योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी है जिससे आहत महिला आयोग ने बाबा रामदेव से माफी मांगने को कहा है. बाबा रामदेव के इस बयान […]

Advertisement
रामदेव ने महिलाओं के पहनावे को लेकर दिया विवादित बयान, वुमन कमीशन ने माफी मांगने को कहा
  • November 27, 2022 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अक्सर विवादों मे रहने वाले बाबा रामदेव ने फिर से विवाद कर दिया है, इस बार पुणें में आयोजित एक योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी है जिससे आहत महिला आयोग ने बाबा रामदेव से माफी मांगने को कहा है. बाबा रामदेव के इस बयान पर शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत नें भी टिप्पणी कर रोष प्रकट किया है।

क्या कहा रामदेव ने?

योग गुरु के नाम से मशहूर बाबा रामदेव ने पुणें मे आयोजित एक योग शिविर के दौरान महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी है। रामदेव के इस योग शिविर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं।
इस शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने महिलाओं की खूबसूरती बयान करते हुए कहा कि, महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती है। बाबा रामदेव के शब्द यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि, यदि महिलाएं मेरी तरह कुछ भी न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। रामदेव के इस बयान के चलते उनकी चारो तरफ किरकिरी हो रही है। रामदेव के इस बयान पर महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान सामने आया है उन्होने कहा है कि, रामदेव के इस बयान के चलते सभी महिलाएं आहत हुई हैं, रामदेव को इस बयान पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

क्या कहा संजय राउत ने?

शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत ने रामदेव के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि, जब रामदेव यह बयान दे रहे थे तो वहाँ पर अमृता फडणवीस मौजूद थीं, वह भी एक महिला हैं, महिला होने के नाते उन्होने बाबा रामदेव के इस बायन का विरोध क्यों नहीं किया।
हम आपको बता दें कि, इससे पहले कोरोना काल में भी रामदेव का एक बयान विवादित हुआ था, उन्होने डॉक्टर्स को हत्यारा कहा था। इस बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रामदेव को एक लीगल नोटिस भेजा था और उन पर मुकदमा चलाए जाने की बात भी कही थी।

Advertisement