नई दिल्ली। इस समय दुनियाभर में फीफा वर्ल्ड कप का खुमार है। कल इस बड़े टूर्नामेंट में अर्जेंटीना बनाम मेक्सिको का मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्टार प्लेयर मेसी का एक जादुई गोल देखने को मिला। मेसी के गोल की बदौलत अर्जेंटीना इस मुकाबले को 2-0 से अपने नाम कर लिया। अगले राउंड में […]
नई दिल्ली। इस समय दुनियाभर में फीफा वर्ल्ड कप का खुमार है। कल इस बड़े टूर्नामेंट में अर्जेंटीना बनाम मेक्सिको का मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्टार प्लेयर मेसी का एक जादुई गोल देखने को मिला। मेसी के गोल की बदौलत अर्जेंटीना इस मुकाबले को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
लियोन मेसी की अर्जेंटीना टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में शानदार वापसी करते हुए मेक्सिको को 2-0 से मात दी। इस मैच के हीरो रहे मेसी ने अगले राउंड में जाने के लिए अर्जेंटीना की उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है। इस मैच में मेसी ने शानदार तरीके से 4 मेक्सिको खिलाड़ियों के बीच में गोल दागा, जिसकी बदौलत टीम को बढ़त हासिल हुई।
बता दें कि टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को अपने पहले मुकाबले में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। अपने पहले मैच में इस टीम को सऊदी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिसके बाद मेक्सिको के खिलाफ ये मैच काफी अहम हो गया था, जिसको जीतकर अर्जेंटीना ने शानदार वापसी की।
अर्जेंटीना बनाम मेक्सिको मुकाबले में पहले हाफ के दौरान एक भी गोल नहीं हुआ था। वहीं दूसरे हाफ में गोल की शुरुआत मेसी ने की। 64वें मिनट में आई इस गोल ने अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई। 35 वर्षीय मेसी ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 2 गोल दागे हैं, एक गोल उन्होंने सऊदी अरब के खिलाफ दागे थे।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
IND vs NZ: दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश बनी बाधा, 4.5 ओवर में 22/0 है भारत का स्कोर