Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Viral: लहंगा पहने भाभी ने सड़क पर ऐसे दौड़ाई Bullet कि मच गया बवाल

Viral: लहंगा पहने भाभी ने सड़क पर ऐसे दौड़ाई Bullet कि मच गया बवाल

Viral: आज के समय में वैसे तो बुलेट चलाना कोई बड़ी बात नहीं है. आए दिन बुलेट चलाने के तमाम वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है देखकर लोग हैरत में पड़ रहे हैं. क्या है इस वीडियो में और यह क्यों […]

Advertisement
Viral: लहंगा पहने भाभी ने सड़क पर ऐसे दौड़ाई Bullet कि मच गया बवाल
  • November 26, 2022 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Viral: आज के समय में वैसे तो बुलेट चलाना कोई बड़ी बात नहीं है. आए दिन बुलेट चलाने के तमाम वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है देखकर लोग हैरत में पड़ रहे हैं. क्या है इस वीडियो में और यह क्यों इतनी तेजी से वायरल हो रहा है… आइये आपको बताते हैं:

 

देसी स्टाइल में यूँ दौड़ाई Bullet

 

दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया प्लॅटफॉम इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें लहंगा पहने एक देसी स्टाइल वाली माहिला नजर आ रही है और फर्राटेदार स्पीड से Bullet को दौड़ा रही है. महिला ने माथे पर टीका, सिर पर हल्का घूंघट और चेहरे पर एक जानदार मुस्कान लिया हुआ है. इस महिला के पीछे भी ऐसी ही एक और महिला नजर आ रही है. आइये आप खुद वीडियो देखिये:

 

देसी स्टाइल वाली यह भाभी जिस तरह से बुलेट को सड़क पर सरपट दौड़ा रही थी उस हिसाब से बुलेट की स्पीड देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए.

 

हल्का घूंघट और चेहरे पर मुस्कान

 

इस वीडियो में सबसे ज्यादा शानदार बात यह है कि जिस अंदाज़ में यह महिला बुलेट को चला रही है वह वाकई गजब है. वीडियो में नजर आ रही देसी स्टाइल वाली भाभी को देख ऐसा लग रहा है कि उसने बड़े तरीके से बुलेट चलाना सीखा है. दोनों महिला को देख लोग दंग रह गए. इस भाभी का कॉन्फिडेंस और बुलेट की रफ्तार दोनों ही देखने लायक है और तो और महिला इस बुलेट को चलाए भागी चली जा रही थी.

 

वीडियो वायरल

इस वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर आते ही इस वीडियो ने जमकर बवाल मचा दिया है. लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और इसे तेज़ी से शेयर कर रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Tags

Advertisement