Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vikram Gokhale : नहीं रहे अभिनेता विक्रम गोखले, आज ही होगा अंतिम संस्कार

Vikram Gokhale : नहीं रहे अभिनेता विक्रम गोखले, आज ही होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने आज शनिवार (26 नवंबर) को अंतिम सांस ली. बता दें, बीते दिनों उनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. अब 80 वर्षीय अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया […]

Advertisement
Vikram Gokhale : नहीं रहे अभिनेता विक्रम गोखले, आज ही होगा अंतिम संस्कार
  • November 26, 2022 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने आज शनिवार (26 नवंबर) को अंतिम सांस ली. बता दें, बीते दिनों उनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. अब 80 वर्षीय अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके जाने से पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल है. जानकारी के अनुसार आज ही पुणे में उनका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा.

दुआ कर रहे थे फैंस

बता दें, बीते बुधवार विक्रम गोखले की तबियत नाजुक बताई जा रही थी. इस दौरान अभिनेता के तमाम फैंस दुखी हो गए थे. विक्रम गोखले के करीबी और सभी चाहने वाले सभी लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबर भी उड़ी थी लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण जारी करते हुए अपने होने की पुष्टि की थी.

बहरहाल अभिनेता ने अब 80 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. विक्रम गोखले को उनके किरदारों के लिए बहुत पसंद किया जाता है. हम दिल दे चुके सनम में वो ऐश्वर्या के पिता का किरदार निभा चुके हैं. उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड में इस समय शोक का माहौल है. जहां सोशल मीडिया पर कई अभिनेताओं ने दुख जताया है. अजय देवगन और अली गोनी ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

 

अमिताभ-सलमान संग किया काम

विक्रम गोखले के फ़िल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 26 साल की उम्र में साल 1971 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म बिग बी यानी शहंशाह अमिताभ बच्चन संग थी, जिसका नाम परवाना था. विक्रम को अग्निपथ और खुदा गवाह में भी काफी पसंद किया गया था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement