गुजरात विधानसभा चुनाव: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। आखिरी वक्त में सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं और लुभावने वादें कर रही हैं। इसी क्रम में आप के राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चढ्ढा ने बड़ा बयान […]
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। आखिरी वक्त में सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं और लुभावने वादें कर रही हैं। इसी क्रम में आप के राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चढ्ढा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा।
राघव चढ्ढा ने शुक्रवार, 25 नवंबर को मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात में सभी सरकारी कर्मचारियों की काफी समय से मांग रही है कि पुरानी पेंशन को लागू किया जाए। उन्होंने इसके लिए बहुत बड़ा आंदोलन सड़को पर लड़ा है। चढ्ढा ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का वादा है कि जैसे ही गुजरात में झाड़ू वाली सरकार बनती है तो तुरंत राज्य के भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा।
आप नेता ने आगे कहा कि पंजाब में भी हमने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि हम पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे और हमने चुनाव जीतने के बाद वो करके भी दिखाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी सिर्फ 7 महीने ही हुए हैं फिर भी हमने वहां के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया। इसी वजह से हम डंके की चोट पर कहते हैं कि गुजरात में 8 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो यहां पर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव