नई दिल्ली. देश भर में ठंड शुरू हो गई है. ऐसे में, देश के पहाड़ी इलाकों में आज बर्फ़बारी हो सकती है, वहीं दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार […]
नई दिल्ली. देश भर में ठंड शुरू हो गई है. ऐसे में, देश के पहाड़ी इलाकों में आज बर्फ़बारी हो सकती है, वहीं दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ हल्की बारिश की भी संभावनाएं हैं. इन इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही छिटपुट बर्फबारी और बारिश हो रही है, ऐसे में, तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है.
देश में ठंड का कहर तो इस कदर जारी है कि पहाड़ी क्षेत्र के कई इलाकों में तो पारा लुढ़क कर शून्य से भी नीचे जा पहुंचा है. इस कारण उन इलाकों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं न सिर्फ पहाड़ी इलाकों में बल्कि मैदानी राज्यों में भी ठंड बढ़ने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर भी शुरू हो गई है.
मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती हवाओं का असर देखने को मिल सकता है जिसके चलते आसपास के इलाके का मौसम बदलेगा. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले चार से पांच दिनों में ओडिशा के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट आ सकती है.
केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी, मनोज तिवारी ने रची है साजिश- मनीष सिसोदिया
राजस्थान में सियासी तूफान लाएगा बड़ी तबाही, पायलट पर गहलोत की ओछी टिप्पणी से नाराज है आलाकमान