गांधीनगर. गुजरात चुनाव की तैयारियां इस ज़ोरों पर है, हर पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी है. भाजपा बीते 27 सालों से यहाँ सत्ता में है, ऐसे में भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस कड़ी में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक सब गुजरात में चुनाव […]
गांधीनगर. गुजरात चुनाव की तैयारियां इस ज़ोरों पर है, हर पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी है. भाजपा बीते 27 सालों से यहाँ सत्ता में है, ऐसे में भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस कड़ी में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक सब गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस समय पीएम मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में, पीएम मोदी की रैली में एक ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है, इस मामले में बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में पीएम मोदी की एक रैली चल रही थी उसी दौरान ये प्राइवेट ड्रोन उड़ता हुआ नज़र आया. फ़िलहाल, पुलिस ने वीडियोग्राफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया है कि ये ड्रोन रैली में गिराया नहीं गया था बल्कि इसे नीचे उतारा गया था.
इस मामले में हैरानी वाली बात तो ये है कि वो ड्रोन नो फ्लाइंग जोन में उड़ाया जा रहा था और इसके लिए न तो कोई अनुमति मांगी गई थी और न ही कोई अनुमति दी गई थी. इस वजह से भी पुलिस फ़ौरन सचेत हुई और तुरंत उस ड्रोन को नीचे उतारा गया. पुलिस के मुताबिक उन्हें तीन लोग एक ड्रोन ऑपरेट करते हुए नज़र आए थे, इन्हीं लोगों के पास जाकर ड्रोन को नीचे उतरवाया गया था. पुलिस ने बताया कि जब उन लोगों से ड्रोन को नीचे उतारने के लिए कहा गया तो उन लोगों ने बिना बहस किए तुरंत ड्रोन नीचे उतार दिया. फिर बाद में पता चला कि सिर्फ फोटोग्राफी के उदेश्य से वो ड्रोन उड़ाया जा रहा था, उसमें किसी भी तरह का विस्फोटक उसमें मौजूद नहीं था. इसके साथ ही पुलिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, वे किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए भी थे, फिर भी वीडियोग्राफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
गलवान पर ऋचा चढ्ढा का विवादित ट्वीट, भड़की बीजेपी बोली- ‘थर्ड ग्रेड एक्ट्रेस पर केस दर्ज हो’
Gujrat: क्या BJP के पास खत्म हो गए हैं मुद्दे?भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर को लेकर हमलावर पीएम