नई दिल्ली : डूबते हुए बॉलीवुड के बीच यदि किसी फिल्म ने इस साल के आखिर में बॉक्स ऑफिस की कमान संभाल रखी है तो वह दृश्यम है. फिल्म को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक का अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा ही. साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कमाल का कर रही है. एक […]
नई दिल्ली : डूबते हुए बॉलीवुड के बीच यदि किसी फिल्म ने इस साल के आखिर में बॉक्स ऑफिस की कमान संभाल रखी है तो वह दृश्यम है. फिल्म को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक का अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा ही. साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कमाल का कर रही है. एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 90 करोड़ तक कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म के हीरो अजय देवगन की चर्चा भी काफी तेज है. लेकिन ये पहली फिल्म नहीं है जो अजय के करियर की सुपर हिट फिल्म बनी है. हालांकि उनकी हिट फिल्मों की ये लिस्ट काफी लंबी हो सकती थी अगर उन्होंने कुछ सुपर हिट फिल्मों पर लात ना मारी होती. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में जो पहले अजय को ऑफर हुई थीं.
कुछ कुछ होता है फिल्म बॉलीवुड के लिए काफी यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में शाहरुख़ की जगह अजय को कास्ट किया जाना था. बता दें, फिल्म में उनकी रियल लाइफ वाईफ काजोल भी हैं. इसके बाद भी उन्होंने ये सुपर हिट फिल्म ठुकरा दी और फिल्म का ऑफर शाहरुख़ को मिला.
1975 में आई फिल्म करण-अर्जुन आज तक फ़िल्मी दुनिया में जानी जाती है. सबसे पहले अजय देवगन को इस फिल्म के लिए कास्ट किया जाना तय किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से भी इनकार कर दिया.
जूही चावला, सनी देओल और शाहरुख की इस फिल्म को कौन याद नहीं करेगा. इस फिल्म के लिए सबसे पहले अजय को ही ऑफर आया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को भी ठुकरा दिया.
जी हां! रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की यादगार फिल्म बाजीराव मस्तानी में बाजीराव के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया गया था. लेकिन किसी वजह से उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.
संजय लीला भंसाली की एक और मेगा बजट फिल्म जिसमें अजय को अप्रोच किया गया था. फिल्म में खिलजी का किरदार रणवीर से पहले अजय देवगन को ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को भी ना कर दिया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव