Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • लॉन्चिंग के बाद ही इस इलेक्ट्रिक गाड़ी ने मचाया तहलका, धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग

लॉन्चिंग के बाद ही इस इलेक्ट्रिक गाड़ी ने मचाया तहलका, धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग

Tata Tiago EV: देश के कार बाजार में मारुति के बाद अगर किसी कंपनी का दबदबा है तो वो टाटा मोटर्स (Tata Motors) है. जानकारी के लिए बता दें, टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 70 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी रखती है. मौजूदा समय में टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नेक्सन (Nexon), टिगोर (Tigor) और […]

Advertisement
लॉन्चिंग के बाद ही इस इलेक्ट्रिक गाड़ी ने मचाया तहलका, धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग
  • November 24, 2022 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Tata Tiago EV: देश के कार बाजार में मारुति के बाद अगर किसी कंपनी का दबदबा है तो वो टाटा मोटर्स (Tata Motors) है. जानकारी के लिए बता दें, टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 70 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी रखती है. मौजूदा समय में टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नेक्सन (Nexon), टिगोर (Tigor) और टियागो (Tiago) का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बेच रही है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स (Tata Motors) काफी आगे है.

 

देश में टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो सबसे ज्यादा कमाई करती है. आप हाल ही में लॉन्च, टाटा (Tata) की सस्बे सस्ती टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को भी खरीदार काफी पसंद कर रहे हैं.

 

Tata Tiago EV के बारे में सब कुछ!

 

(Tata Tiago EV) की इलेक्ट्रिक हैचबैक को अब तक की 20 हजार से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं. वहीं बात करें इसकी डिलीवरी की तो यह जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी. इसका वेटिंग पीरियड करीब 4 महीने तक का बताया जा रहा है. लेकिन कुछ चुनिंदा शहरों में यह वेटिंग पीरियड सिर्फ 2 महीने का ही है. बता दें, हाल ही में Tiago EV की कीमतों के बारे में बताया गया था जिसके बाद 10 अक्टूबर, 2022 से इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है.

 

यह गाड़ी XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux ट्रिम्स में पेश की गई है. इतना ही नहीं, इस गाड़ी में आपको दो बैटरी पैक- 19.2kWh और 24kWh का ऑप्शन दिया गया है. दोनों बैटरी पैक IP67 रेटेड बताए गए हैं.

 

Tata Tiago EV Motor की स्पीड और रेंज

 

इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक मोटर 24kWh बैटरी के साथ आता है जो 4bhp और 114Nm का आउटपुट रिलीज करता है. साथ ही, इसका 19.2kWH बैटरी पैक आपको थ 61bhp और 110Nm का आउटपुट देता है. गाड़ी के मोटर पर आपको 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी भी दी जाती है. वहीं रफ़्तार की बात करें तो यह गाड़ी 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement