शाहरुख-काजोल की ‘दिलवाले’ का बेताबी से इंतजार कर रहे फैन्स की बेकरारी एक वीडियो क्लिप ने और बढ़ा दी है. दिलवाले टीम ने फिल्म के क्लाइमैक्स के कुछ सीन्स का एक वीडियो रिलीज़ कर दिया है जिसमें शादी के लोकेशन में शाहरुख-काजोल और वरुण-कृति रोमांटिक डांस कर रहे हैं.