Advertisement

Tata Tigor EV नए वेरिएंट में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी जबरदस्त

2022 Tata Tigor EV Price: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी Tigor EV को नए वेरिएंट में पेश कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में तमाम नए फीचर्स जोड़े गए हैं. जिसके तहत अब सिंगल चार्ज में भी आपको जबरदस्त रेंज मिलेगी। ख़बरों की मानें तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह गाड़ी आपको […]

Advertisement
Tata Tigor EV नए वेरिएंट में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी जबरदस्त
  • November 23, 2022 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

2022 Tata Tigor EV Price: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी Tigor EV को नए वेरिएंट में पेश कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में तमाम नए फीचर्स जोड़े गए हैं. जिसके तहत अब सिंगल चार्ज में भी आपको जबरदस्त रेंज मिलेगी। ख़बरों की मानें तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह गाड़ी आपको 315 किमी. तक की रेंज देती है. यानी कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के जरिये आप फुल चार्ज में दिल्ली से चंडीगढ़ भी जा सकते हैं. गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है. जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसके वेरिएंट में भी बदलाव किया है और अब इस फीचर को टॉप वेरिएंट XZ+ LUX के रूप में पेश किया है.

 

Tata Tigor EV के हर वेरिएंट की कीमत

 

Tata Tigor EV XE 12,49,000 रुपये

Tata Tigor EV XT 12,99,000 रुपये

Tata Tigor EV XZ+ 13,49,000 रुपये

Tata Tigor EV XZ+ LUX 13,75,000 रुपये

 

जानकारी के लिए बता दें, यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

 

फीचर्स

नए मैग्नेटिक रेड कलर ऑप्शन
लेदरेट अपहोल्स्ट्री,
लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,
रेन सेंसिंग वाइपर्स,
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,
ऑटो हेडलैम्प्स
क्रूज़ कंट्रोल
मल्टी-मोड रेजेन,
स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी,
iTPMS,
टायर पंचर रिपेयर किट,
नए लग्जरी और कंफर्ट फीचर्स

 

 

बैटरी एंड पॉवर

 

Tata Tigor EV में =26-kWh लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरी पैक फिट की गई है. यह बैटरी पैक खराब रास्तों व मौसम की चिंता किए बगैर ही इस्तेमाल जा सकता है. गाड़ी की इलेक्ट्रिक मोटर 55 kW की पीक पॉवर और 170 Nm का पीक टॉर्क का आउटपुट जेनेरेट करती है. इसके तहत आपको बता दें कि आप गाड़ी के तमाम फीचर्स जैसे iTPMS, मल्टी-मोड रीजनरेशन आदि फीचर्स को रेजिस्टरर्ड सर्विस सेंटर पर जाकर किट के साथ अपग्रेड करवा सकते हैं. यह सुविधा 20 दिसंबर, 2022 से शुरू की जाएगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement