Advertisement

आफ़ताब की असलियत जान चुकी थी श्रद्धा, लेकिन इस गलती के चलते चली गई जान

नई दिल्ली. श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड को कई दिन बीत गए हैं, मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब आफ़ताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है. हर रोज़ इस मामले में नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इसी बीच अब खबर आ रही है कि श्रद्धा को दो साल पहले ही […]

Advertisement
आफ़ताब की असलियत जान चुकी थी श्रद्धा, लेकिन इस गलती के चलते चली गई जान
  • November 23, 2022 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड को कई दिन बीत गए हैं, मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब आफ़ताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है. हर रोज़ इस मामले में नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इसी बीच अब खबर आ रही है कि श्रद्धा को दो साल पहले ही आफ़ताब का सच पता चल गया था, दरअसल, आफ़ताब आए दिन श्रद्धा के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं, उसने कई बार धमकी भी दी थी कि वो श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर देगा. इस मामले में श्रद्धा ने पुलिस में शिकायत भी की थी कि आफ़ताब उसे जान से मारना चाहता है, लेकिन इस मामले में जब तक पुलिस कोई कार्रवाई करती तब तक श्रद्धा ने अपनी शिकायत ही वापस ले ली. इतना ही नहीं, दो साल पहले श्रद्धा ने अपने दोस्तों को भी इस बारे में बताया था कि आफ़ताब उसे मारता-पीटता है. उस समय श्रद्धा के दोस्तों ने उसका साथ दिया था और उसे बचाया था.

श्रद्धा ने क्या कहा था

दो साल पहले पुलिस में शिकायत करवाते वक्त श्रद्धा ने कहा था कि आफ़ताब उसे जान से मारने की धमकी देता है. वो कहता है कि वो उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देगा. श्रद्धा ने मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में की थी, उस दौरान उसने ये भी बताया था कि आफ़ताब बीते छह महीने से उसे प्रताड़ित कर रहा है. वो उसे गालियां देता है और मारता-पीटता है.

इस मामले में डीसीपी सुहास भावचे ने बताया कि श्रद्धा ने जब पुलिस में शिकायत की तब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू भी कर दी थी, लेकिन इसी बीच श्रद्धा ने अपनी शिकायत ही वापस ले ली.

इसलिए वापस ली शिकायत

श्रद्धा ने पिता ने बताया कि आफ़ताब ने उसके साथ 14 से ज्यादा बार मारपीट की थी, वो अक्सर ही उसे मारता था जिसके चलते श्रद्धा ने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन फिर आफ़ताब उसे डराने धमकाने लगा था. श्रद्धा आफ़ताब पर आँख मूँद पर भरोसा करती थी तो ऐसे में उसकी बातों में आकर और उसकी धमकियों से डरकर उसने अपनी शिकायत वापस ले ली.

 

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से नया वीडियो वायरल, मसाज के बाद शाही खाना खाते दिखे AAP नेता

Layoffs: अब HP करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी, Tech Companies से उठ रहा लोगों का भरोसा

Advertisement