Advertisement

बिहार चुनाव: तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा

बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया है. इस चरण में छह जिलों की 50 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

Advertisement
  • October 26, 2015 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया है. इस चरण में छह जिलों की 50 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इन सीटों पर 71 महिलाओं समेत कुल 808 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. तीसरे चरण में सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
 
इस चरण में जिन छह जिलों के 50 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें 10 विधानसभा इलाकों को संवेदनशील इलाका माना गया है, जिस कारण इन क्षेत्रों में मतदाता सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक, जबकि अन्य क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे.
 
अंतिम दिन सभी पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव, मंत्री श्याम रजक और अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं. सभी पार्टियों ने अंतिम दिन पूरी ताकत वोटरों को लुभाने में लगा दी. इस चरण में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनके लिए कुल 14,170 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 
 
महागठबंधन बनाम एनडीए
इस चुनाव में कांग्रेस, राजेडी और जेडी (यू) के महागठबंधन का मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से है. इनके अलावा छह वामपंथी दलों का मोर्चा, समाजवादी पार्टी व जन अधिकार पार्टी का तीसरा मोर्चा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी चुनावी समर में है. 
 
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान की शुरुआत 12 अक्टूबर से हुई थी. प्रथम चरण में 49 विधानसभा सीटों तथा दूसरे चरण में 32 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. पांच नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है. मतगणना आठ नवंबर को होगी.

Tags

Advertisement