Advertisement

जरूर आएगी Drishyam 3! मेकर्स ने दी खुशखबरी

नई दिल्ली : अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू स्टारर दृश्यम 2 रिलीज़ हो गई है. बीते शुक्रवार दृश्यम थिएटर में आ गई है जहां दर्शकों से इस फिल्म काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के पहले भाग की ही तरह दूसरा भाग भी ब्लॉक बस्टर बनने की कगार पर है. इसी बीच फैंस […]

Advertisement
जरूर आएगी Drishyam 3! मेकर्स ने दी खुशखबरी
  • November 22, 2022 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू स्टारर दृश्यम 2 रिलीज़ हो गई है. बीते शुक्रवार दृश्यम थिएटर में आ गई है जहां दर्शकों से इस फिल्म काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के पहले भाग की ही तरह दूसरा भाग भी ब्लॉक बस्टर बनने की कगार पर है. इसी बीच फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है जहां फिल्म के मेकर्स ने दृश्यम 3 को लेकर कन्फर्मेशन दे दी है.

‘इस प्यार की नहीं थी उम्मीद’

दरअसल फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फ़िल्म को लेकर बात की है. अभिषेक बताते हैं कि- हमे दर्शकों की ओर ऐसे रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं लेकिन मुझे पता था कि फिल्म को प्यार जरूर मिलेगा, लेकिन जो प्यार मिल रहा है, वो हमारी उम्मीद से काफी ज़्यादा है. बतौर डायरेक्टर मैंने अपना करियर शुरू किया है. इस बीच इस तरह का रिएक्शन मुझे अंदर से कॉन्फिडेंस बना रहा है.

दृश्यम 3 पर कन्फर्मेशन

डायरेक्टर ने आगे कहा- पूरा क्रू, कास्ट सभी खुश है और इसको सेलिब्रेट कर रहे हैं. या तो फिल्म चलती है या नहीं चलती लेकिन यहां तो कुछ और ही हो गया. अजय देवगन के रिएक्शन के बारे में बताते हुए अभिषेक कहते हैं- बीती रात हम गोवा में थे. अजय लोगों का प्यार पाकर बेहद खुश हैं और वह कह रहे थे कि ऐसे रिस्पॉन्स की उम्मीद तो नहीं थी. इस फिल्म में ना कोई आइटम सॉन्ग है, ना बजट. फिल्म की सक्सेस फिल्म के कॉन्टेंट में दम होने की बात को साबित करती है.

आगे फिल्म के तीसरे भाग पर बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया- हां, हम पार्ट 3 बिलकुल लेकर आएंगे. कुछ ही दिनों में इसकी राइटिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. ओटीटी का एक्स्पोजर आज इतना ज्यादा है इसलिए पार्ट वन के दौरान से ही मलायलम मेकर्स ने फिल्म का हिंदी सबटाइटल नहीं रखा है जिसका पूरा फायदा हमें मिला है.

Advertisement