Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, जानिए संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेल रही है। इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है। भारतीय टीम ये मैच नेपियर के मैकलेन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कीवी खिलाड़ी इस मैच में वापसी करना चाहेंगे क्योंकि अगर मैच हारते हैं तो […]

Advertisement
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, जानिए संभावित प्लेइंग-11
  • November 22, 2022 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेल रही है। इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है। भारतीय टीम ये मैच नेपियर के मैकलेन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कीवी खिलाड़ी इस मैच में वापसी करना चाहेंगे क्योंकि अगर मैच हारते हैं तो सीरीज पर भारत का कब्जा हो जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी।

कीवी टीम के लिए करो या मरो मुकाबला

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 18 नवंबर को था जो कि बारिश के भेंट चढ़ गया। वहीं दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला गया और उसमें भी 30 मिनट बारिश हुई लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा और भारत ने ये मैच 65 रनों से अपने नाम किया। जिसके बात टीम इंडिया श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए हुई है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर यानी आज नेपियर के मैकलेन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको जीतने के लिए दोनों टीमें अपना जान झोंक देंगी।

पिछले मैच के हीरो थे सूर्यकुमार यादव

बता दें कि जब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उस समय टीम का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 था। वहीं ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए उन्होंने टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 तक पहुंचाया और नाबाद पवेलियन लौटें। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 217 का था और सूर्या के बल्ले से कुल 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत

रिषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड

डेवोन कॉनवे, फिन एलन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, लॉकी फार्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी।

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement