नई दिल्ली: देश के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता है. हर उम्र के लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा आज के समय में एक चीज बेहद आम है और वो है इंटरनेट। बहरहाल, मोबाइल फोन हो या फिर इंटरनेट, इसे चलाने के लिए जो […]
नई दिल्ली: देश के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता है. हर उम्र के लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा आज के समय में एक चीज बेहद आम है और वो है इंटरनेट। बहरहाल, मोबाइल फोन हो या फिर इंटरनेट, इसे चलाने के लिए जो सबसे अहम चीज होती है उसमें लगने वाला सिम कार्ड। बिना सिम कार्ड के महँगे से महँगा फ़ोन भी किसी काम का नहीं है.
लिहाजा, आपने भी कई सारे कंपनियों के सिम कार्ड देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर सिम कार्ड कोने से कटा हुआ ही क्यों होता है? यानी कि किस वजह से सिम कार्ड के एक कोने से कट लगाया जाता है? अगर नहीं तो आइये आज आपको इस वजह के बारे में बताते हैं:
आपको बात दें, सिर्फ हमारे देश में ही सिम कार्ड साइड में से कटे हुए नहीं होते हैं बल्कि दुनिया भर में इसी तरह से सिम कार्ड बेचे जाते हैं. आज के समय में सिम कार्ड बेचने वाली तमाम कंपनियां देश में मौजूद है. लेकिन आपको बता दें पहले के समय में जो सिम कार्ड बनाए जाते थे, वो चौकोर शेप होते थे.
दरअसल, सिम का सीधा हिस्सा कौन सा है और उल्टा हिस्सा कौन सा है, लोगों को यह समझने में काफी परशानी होती थी. जिसके चलते लोग इसका सीधा हिस्सा ठीक से पहचान नहीं पाते थे और इसे अपने ने मोबाईल फोन में उल्टा ही फिट कर लिया करते थे. नतीजतन नेटवर्क ना आने जैसी समस्या होने लगती थी.
इसी परेशानी को दूर करने के लिए तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने सिम के आकार में बदलाव करने का फैसला किया। इसके बाद से इसे एक साइड से काट दिया जाता है. ऐसे में कोई भी आदमी आराम से सिम कार्ड को फोन में फिट कर सकता है.