Viral News: जैसा कि हम सब जानते हैं, कोरोना ने तमाम देशों को अपनी चपेट में लिया है. अभी भी कई सारे देश इसकी दशहत में हैं. बहरहाल, कोविड की सुरक्षा और संक्रमण को मद्दे नजर रखते हुए कोर्ट में भी वर्चुअल सुनवाई का सिलसिला चलने लगा है. इसी दरमियान ब्रिटेन से एक हैरान कर […]
Viral News: जैसा कि हम सब जानते हैं, कोरोना ने तमाम देशों को अपनी चपेट में लिया है. अभी भी कई सारे देश इसकी दशहत में हैं. बहरहाल, कोविड की सुरक्षा और संक्रमण को मद्दे नजर रखते हुए कोर्ट में भी वर्चुअल सुनवाई का सिलसिला चलने लगा है. इसी दरमियान ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने निकलकर आया है. यहाँ पर कोर्ट की सुनवाई के दौरान एकदम से स्क्रीन पर तेज़ आवाज़ों के साथ एडल्ट क्लिप प्ले होने लगी.
बस फिर क्या था इस वाकये के बाद से गुस्साए जज ने तुरंत केस डिसमिस कर दिया और मामले में जांच के निर्देश दे दिए. जिस वक्त यह सुनवाई चल रही थी उस दौरान वर्चुअल मोड में कई लोग मौजूद थे. ब्रिटिश अखबार के मुताबिक यह घटना उस समय घटी जब यॉर्कशायर (Yorkshire) के सबसे वरीय न्यायाधीश जिनका नाम जेरेमी रिचर्डसन क्यूसी (Jeremy Richardson QC) है, वह एक मुद्दे पर केस की सुनवाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यह मामला ड्रग्स और मोबाइल फोन की तस्करी से जुड़ा था. घटना के दौरान एक बैरिस्टर भी मौजदू थे. उन्होंने घटना की इत्तिला देते हुए बताया कि सुनवाई के दौरान कुछ अश्लील आवाजें सुनी गईं जिस घटना ने हम सब को शर्मिंदा कर दिया.
यह वाकया बेहद आपत्तिजनक था. घटना के दौरान आवाज़ें काफी तेज़ आ रही थी. जिसके बाद जज ने माइक्रोफ़ोन को म्यूट करने के लिए कहा. लेकिन फिर भी ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद जज गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने केस की सुनवाई को ख़ारिज कर दिया। इस मामले को मद्देनजर रखते हुए जज का कहना है कि वीडियो लिंक के जरिए अब सुनवाई आयोजित नहीं की जाएगी.
मामले में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुछ कुछ शरारती लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है. साथ ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान वीडियो लिंक को हैक कर शेयर कर लिया गया था. जिसके बाद कथित जज ने जांच के निर्देश दिए है व वीडियो लिंक को लेकर कई शिकायतें की हैं.