Advertisement

Honda के टू-व्हीलर्स सिर्फ ₹3,999 में घर ले जाएं, और साथ में 5 हजार का कैशबैक भी पाएं

Honda: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) देश में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचने वाली कंपनी है. लेकिन इसी कंपनी को सबसे ज्यादा टक्कर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स (Honda Motorcycle and Scooters) देती हैं. अब अपने खरीदारों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए होंडा (Honda) एक शानदार ऑफर पेश करने में लगी है. इस ऑफर के […]

Advertisement
Honda के टू-व्हीलर्स सिर्फ ₹3,999 में घर ले जाएं, और साथ में 5 हजार का कैशबैक भी पाएं
  • November 21, 2022 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Honda: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) देश में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचने वाली कंपनी है. लेकिन इसी कंपनी को सबसे ज्यादा टक्कर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स (Honda Motorcycle and Scooters) देती हैं. अब अपने खरीदारों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए होंडा (Honda) एक शानदार ऑफर पेश करने में लगी है. इस ऑफर के तहत आप महज ₹3999 चुका कर होंडा की कोई भी बाइक या स्कूटर अपने घर ला सकते हैं. इस खबर में हम आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

 

अब अगर आप भी अपने लिए कोई बाइक या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास यह अच्छा मौका है. आइये आपको इस बारे में बताते हैं:

 

क्या है Honda का यह ऑफर

 

होंडा (Honda) अपने टू-व्हीलर्स पर आसान किश्तों और डाउन पेमेंट में खरीदारी का मौका दे रही है. इस कड़ी में आप होंडा (Honda) के टू-व्हीलर्स को सिर्फ और सिर्फ 3,999 रुपये का डाउनपेमेंट चुका कर अपने घर ला सकते हैं. साथ ही आपको होंडा (Honda) 7.99% के शुरुआती ब्याज और कैशबैक की सहूलियत भी ऑफर कर रही है. इसके तहत आपको अधिकतम 5 हजार रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है.

 

कैसे पाएं कैशबैक

 

होंडा (Honda) के टू-व्हीलर्स पर कैशबैक पाने के लिए आपको कम से कम 30,000 रुपये का करना जरूरी है. अगर आप अपने खाते से इस रकम की लेनदेन करने में कामयाब होते हैं तो आपको यह लाभ मिल सकता है. बता दें, यह ऑफर निंदा डीलरशिप पर दिया जा रहा है व 30 नवंबर तक ही वैध है.

 

 

अक्टूबर में बाइक इतने टू-व्हीलर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle & Scooter) ने बीते माह अक्टूबर 2022 में कुल 4,49,391 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी. जानकारी के लिए बता दें होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle & Scooter) की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी का होंडा एक्टिवा (Honda Activa) है. बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) बस हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) से ही नीचे है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement