Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Suryakumar Yadav: विराट के साथ खेलने पर सूर्यकुमार ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

Suryakumar Yadav: विराट के साथ खेलने पर सूर्यकुमार ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

नई दिल्ली। आईसीसी के टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ खेलने पर बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। […]

Advertisement
Suryakumar Yadav: विराट के साथ खेलने पर सूर्यकुमार ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
  • November 21, 2022 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आईसीसी के टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ खेलने पर बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

360 डिग्री बल्लेबाज के रुप में हैं फेमस

360 डिग्री प्लेयर के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जड़ कर टीम को जीत दिलाई थी। इस दौरान वो 200 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से रन बना रहे थे। मुकाबले के बाद उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली पर दिया ये बड़ा बयान

सूर्यकुमार ने विराट कोहली के फिटनेस की तारीफ की और उन्होंने कहा कि, ‘ हम दोनों ने हाल ही में एक दूसरे के साथ कई मैच खेले हैं। हमारी साझेदारी बहुत अच्छी रही और मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है। हालांकि एक चीज है विराट के साथ बैटिंग करने पर मुझे भागना बहुत पड़ता है क्योंकि विराट विकेटो के बीच बहुत अच्छी रनिंग करते हैं। ‘

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 जिताया

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में टीम इंडिया के जीत के सबसे बड़े हीरों सूर्यकुमार यादव बने। जब वो क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उस समय टीम का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 था। वहीं ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए उन्होंने टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 तक पहुंचाया और नाबाद पवेलियन लौटें। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 217 का था और सूर्या के बल्ले से कुल 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले।

IND vs NZ: फिर नाकाम साबित हुए ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं छू पाए डबल डिजिट आंकड़ा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीता भारत, सूर्या ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Advertisement