Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: भारतीय टीम में एक मौके के लिए तरस रहा ये गेंदबाज, कप्तान नहीं दे रहे जगह

IND vs NZ: भारतीय टीम में एक मौके के लिए तरस रहा ये गेंदबाज, कप्तान नहीं दे रहे जगह

नई दिल्ली। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज के खेलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या उनको प्लेइंग-11 में नहीं शामिल किए, जबकि कई महीनों के बाद इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई थी। सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया […]

Advertisement
IND vs NZ: भारतीय टीम में एक मौके के लिए तरस रहा ये गेंदबाज, कप्तान नहीं दे रहे जगह
  • November 21, 2022 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज के खेलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या उनको प्लेइंग-11 में नहीं शामिल किए, जबकि कई महीनों के बाद इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई थी।

सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेल रही है। युवा खिलाड़ियों के दृष्टिकोण से ये टी-20 श्रृंखला काफी अहम होने वाली थी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के कारण टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया गया था और युवाओं को मौका दिया गया था।

दूसरे टी-20 में उमरान को नहीं मिला मौका

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी-20 मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे-ओवर मैदान पर खेला गया। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी है। उमरान श्रृंखला शुरु होने से पहले ही तीनों टी-20 खेलने के बड़े दावेदार माने जा रहे थे। इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ सा 2022 में खेला था।

150 KMPH की स्पीड से कर सकते हैं गेंदबाजी

गौरतलब है कि उमरान मलिक ने अपना डेब्यू मैच हार्दिक पांड्या के कप्तानी में ही खेला था। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ की थी। ये गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। कश्मीर के रहने वाले इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में खूब सुर्खियां बटोरी थी।

IND vs NZ: फिर नाकाम साबित हुए ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं छू पाए डबल डिजिट आंकड़ा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीता भारत, सूर्या ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Advertisement