नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। वर्ल्ड कप दो पारियों में फ्लाप साबित होने के बाद न्यजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भी वो नाकाम साबित हुए। बतौर ओपनर पंत को मिला था मौका न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। वर्ल्ड कप दो पारियों में फ्लाप साबित होने के बाद न्यजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भी वो नाकाम साबित हुए।
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी गई है। हार्दिक ने बतौर ओपनर ऋषभ पंत को उतारने का निर्णय लिया जिसमें वो नाकाम साबित हुए। वर्ल्ड कप में भी वो पूरी तरह फ्लॉप नजर आए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरे मुकाबले में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पारी की आगाज करने की जिम्मेदारी ईशान किशन और ऋषभ पंत को दी गई। ईशान ने जहां 31 गेंदों पर 36 रन बनाए वहीं पंत ने 13 गेंदों पर 6 रनों की पारी खेली। वो डबल डिजिट का आंकड़ा छूने में नाकाम साबित हुए।
बता दें कि जब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उस समय टीम का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 था। वहीं ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए उन्होंने टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 तक पहुंचाया और नाबाद पवेलियन लौटें। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 217 का था और सूर्या के बल्ले से कुल 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले।