Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड : CISF और कोयला चोरों के बीच गोलीबारी, 4 की मौत और 2 घायल

झारखंड : CISF और कोयला चोरों के बीच गोलीबारी, 4 की मौत और 2 घायल

धनबाद : झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रविवार को बाघमारा डुमरा में सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस बीच फायरिंग भी हुई जिसमें कुल 6 लोगों को गोली लगी. गोलीबारी में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो गंभीर रूप से […]

Advertisement
झारखंड : CISF और कोयला चोरों के बीच गोलीबारी, 4 की मौत और 2 घायल
  • November 20, 2022 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

धनबाद : झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रविवार को बाघमारा डुमरा में सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस बीच फायरिंग भी हुई जिसमें कुल 6 लोगों को गोली लगी. गोलीबारी में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

4 बदमाशों की मौत

घातक हथियारों से लैस होकर चोरों का गिरोह बाघमारा के डुमरा कोयला साइडिंग में चोरी करने घुसा था. चोरी करने के नीयत से घुसे इस गैंग की भिड़ंत सीआईएसएफ की टीम से हो गई. जहां टीम ने पहले चोरों को चेतावनी दी लेकिन जब चोर नहीं मानें तो उन्होंने सीआईएसएफ पर हमला कर दिया. दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. जहां मुठभेड़ में 4 कोयला चोरों की गोली लगने से मौत हो गई है. बाकी के 2 चोर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. गनीमत ये रही कि किसी जवान को गोली नहीं लगी.

बाइक पर आए थे चोर

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सभी घायलों को पहुंचाया गया है. दो घायलों की स्थिति काफी नाज़ुक है जिसे देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है. फिलहाल कोयला साइडिंग में पुलिस समेत दूसरे सुरक्षा बल तैनात हैं. इस बीच पुलिस आगे की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार ये सभी चोर केकेसी मेन साइडिंग में बाइक से पहुंचे थे. कई चोर हर रोज़ यहां से कोयले की चोरी किया करते थे. इस बीच चोरों और सीआईएसएफ जवानों के बीच भिड़ंत हो गई. ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने हथियार लैस चोरों को गोली मारी जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई. कई चोर बाइक छोड़कर भाग निकले.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement