नई दिल्ली : कुल 22 महीने बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर वापसी कर ली है. जहां डोनाल्ड ट्रंप की आईडी वापस आने के कुछ समय बाद ही उनके फॉलोवर्स में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. धड़ल्ले से लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. अकाउंट रिस्टोर होने के बाद […]
नई दिल्ली : कुल 22 महीने बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर वापसी कर ली है. जहां डोनाल्ड ट्रंप की आईडी वापस आने के कुछ समय बाद ही उनके फॉलोवर्स में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. धड़ल्ले से लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. अकाउंट रिस्टोर होने के बाद हर सेकंड हजारों लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं.
22 महीने पहले जब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट बैन किया गया था तब उनके 3.51 लाख फॉलोअर थे. लेकिन जब उनका अकाउंट रिस्टोर किया गया तो फॉलोअर बढ़कर 8 लाख से ज्यादा हो गए. एलन मस्क ने इस बात की जानकारी देते हुए फ्री टू स्पीच का हवाला देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का अकाउंट उन्हें वापस दे दिया है. बीते दिनों मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से सवाल जवाब भी किया था कि क्या उन्हें ट्रंप का अकॉउंट वापस दे देना चाहिए जिसके जवाब में 52 प्रतिशत लोगों ने हां कहा था. इसी के बाद मस्क ने ये कदम उठाया है. ये पोल काफी चर्चा में भी रहा था जिसके नतीजे सामने आने के बाद मस्क ने ट्रंप की वापसी का ऐलान कर दिया.
डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की जानकारी एलन मस्क ने ली थी. मस्क ने ट्वीट कर लिया, “जनता ने अपना जवाब दे दिया है…ट्रंप के अकाउंट को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.” बता दें, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके पीछे कारण 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में हुए दंगों से जुड़ा हुआ है. यूएस कैपिटल दंगों में डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना गया. इस मामले को लेकर उनके खिलाफ जांच भी चलाई जा आ रही है. जहां ट्रंप ट्विटर के माध्यम से ही अधिक बातें किया करते थे. इसे देखते हुए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने उन्हें बैन कर दिया. इसके बाद से ट्रंप को अपने सोशल नेटवर्किंग ऐप ट्रुथ सोशल पर एक्टिव देखा जा सकता है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव