Advertisement

Royal Enfield को टक्कर देने वाली है ये चीनी कंपनी, 6 बाइक लॉन्च

नई दिल्ली : चीनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी क्यूजे मोटर ने भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी आधिकारिक एंट्री कर ली है. जहां कंपनी ने एक साथ 250 सीसी से लेकर 500 सीसी के बीच चार मोटरसाइकलों को बाजार में उतारा है. इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस तक ये बाइक्स रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली हैं. […]

Advertisement
Royal Enfield को टक्कर देने वाली है ये चीनी कंपनी, 6 बाइक लॉन्च
  • November 19, 2022 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : चीनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी क्यूजे मोटर ने भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी आधिकारिक एंट्री कर ली है. जहां कंपनी ने एक साथ 250 सीसी से लेकर 500 सीसी के बीच चार मोटरसाइकलों को बाजार में उतारा है. इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस तक ये बाइक्स रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली हैं. इंडियन मल्टी ब्रांड शोरूम आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने सभी बाइक्स की बिक्री की जिम्मेदारी ली है.

क्यूजे मोटर की नई लॉन्च बाइक की बात करें तो इसमें एसआरसी 250, एसआरसी 500, एसआरवी 300 और एसआरके 400 शामिल हैं. चारों बाइक्स अपने आप में शानदार फीचर्स से लैस हैं. जहां SRC रेंज मुख्य रूप से क्लॉसिक रेट्रो मॉडल है तो वहीं SRV को रोडस्टर और SRK को नेक्ड स्पोर्ट बाइक के तौर पर पेश की गई है. आइए जानें इनके और फीचर्स.

 

SRC 250:

रेट्रो डिजाइन वाली ये क्यूजे मोटर के व्हीकल लाइनअप है. जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
249cc की क्षमता का इनलाइन ट्वीन इंजन इस बाइक में इस्तेमाल किया गया है. ये इंजन 17.1bhp की पावर और 17Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
स्पोर्ट स्पोक व्हील के साथ राउंड शेप हेडलाइट्स
डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस
डिस्क ब्रेक्स

 

SRC 500:

SRC रेंज की बड़ी बाइक पिछले मॉडल के मुकाबले ज़्यादा बड़े इंजन के साथ आती है. जहां इस शानदार बाइक की कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
हालांकि दोनों बाइक्स में लुक्स और डिज़ाइन काफी समान है.
480cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन(25.1bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क)
स्पोर्ट डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ अलॉय व्हील और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)

SRV 300:

रोडस्टर बाइक जिसमें कंपनी ने 296cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड वी-ट्वीन इंजन दिया है. (29.8bhp की पावर और 26Nm का टॉर्क) SRV 300 की कीमत 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस
फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन
पीछे की तरफ ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन
डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
डिस्क ब्रेक्स
डुअल टोन कलर

SRK 400:

चीनी कंपनी के इंडियन लाइनअप में ये इकलौती स्पोर्ट बाइक है. कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 3.59 लाख रुपये तय की गई है.

400cc की क्षमता का पैरलल ट्वीन इंजन (40.3bhp की पावर और 37Nm का टॉर्क)
6-स्पीड गियरबॉक्स
फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क और पीछे के हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन
फ्रंट व्हील में डुअल डिस्क
रियर व्हील में सिंगल डिस्क

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement