Advertisement
  • होम
  • Crime
  • गाज़ियाबाद : कौशाम्बी Radisson Blu होटल के मालिक ने अपने फ्लैट में की आत्महत्या!

गाज़ियाबाद : कौशाम्बी Radisson Blu होटल के मालिक ने अपने फ्लैट में की आत्महत्या!

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के कौशाम्बी रेडिसन ब्लू (Radisson Blu) होटल के मालिक ने अपने ही फ्लैट पर ख़ुदकुशी कर ली है. यह ताजा मामला खेल गांव का बताया जा रहा है. मामले में पुलिस को अभी तक किसी भी तरीके का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. होटल के मालिक का नाम अमित जैन […]

Advertisement
गाज़ियाबाद : कौशाम्बी Radisson Blu होटल के मालिक ने अपने फ्लैट में की आत्महत्या!
  • November 19, 2022 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के कौशाम्बी रेडिसन ब्लू (Radisson Blu) होटल के मालिक ने अपने ही फ्लैट पर ख़ुदकुशी कर ली है. यह ताजा मामला खेल गांव का बताया जा रहा है. मामले में पुलिस को अभी तक किसी भी तरीके का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. होटल के मालिक का नाम अमित जैन है. शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे के दरमियान पुलिस को इत्तिला मिली थी कि खेल गांव स्थित फ्लैट पर अमित जैन ने खुदकुशी कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अमित जैन को पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आत्महत्या की वजह सामने

मिली जानकारी के अनुसार, घटना स्थल से फ़िलहाल किसी भी तरीके का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. लेकिन इस ख़ुदकुशी के पीछे की वजह कारोबार में घाटा बताई जा रही है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. कल रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ कहना सही रहेगा।

 

पुलिस तफ्तीश में जुटी

 

फ़िलहाल पुलिस घटना को प्रथम दृष्टि से कारोबार में नुकसान के कारण खुदकुशी मान रही है. बहरहाल, अधिकारियों के मुताबिक सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी जिसके बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. बताया जा रहा है कि होटल का मालिक अमित जैन कि गाड़ी सुबह से सोसायटी के बाहर ही मौजूद थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्राँच उनकी गाड़ी की भी जाँच कर रही है. जिससे कि कोई सुराग मिल सके. अभी किसी भी व्यक्ति को उनके फ्लैट पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement