Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tabassum Death : नहीं रहीं ‘बेबी तबस्सुम’, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

Tabassum Death : नहीं रहीं ‘बेबी तबस्सुम’, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

नई दिल्ली : एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री से चौंका देने वाली खबर आ रही है. जहां हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का निधन हो गया है.78 साल की उम्र में उन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को कार्डियक अरेस्ट आने से उन्होंने दम तोड़ दिया. तबस्सुम के […]

Advertisement
  • November 19, 2022 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री से चौंका देने वाली खबर आ रही है. जहां हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का निधन हो गया है.78 साल की उम्र में उन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को कार्डियक अरेस्ट आने से उन्होंने दम तोड़ दिया. तबस्सुम के बेटे होशांग ने माँ के निधन की जानकारी दी. उन्होने पुष्टि की है कि शुक्रवार रात 8:40 बजे कार्डियक अरेस्ट आने से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के अनुसार तबस्सुम का अंतिम संस्कार भी हो गया है जिसके बाद ये खबर पब्लिक की गई है.

तबस्सुम के बेटे होशांग ने मीडिया को बताया कि अभिनेत्री के जाने की खबर दो दिन बाद देने की हिदायत उनके परिवार ने दी थी. राज कुमार की तरह ही उन्हें रुखसती लेनी थी.

मालूम हो साल 1947 में तबस्सुम ने बेबी तबस्सुम के नाम से बॉलीवुड डेब्यू किया था. गोल्डन एरा में उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जो दशकों तक याद की जाएंगी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्हें काफी प्यार मिला। जहां अप्रैल 2021 में भी तबस्सुम गोविल के निधन की झूठी खबरें आई थीं. इसके बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पुष्टि की थी कि वह अभी भी ज़िंदा हैं. अब अभिनेत्री ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जहां उनका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है.

हिंदी सिनेमा से टीवी तक

तबस्सुम लोकप्रिय दूरदर्शन के शो “फूल खिले हैं गुलशन गुलशन” में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें देश भर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट खूब प्रसिद्धि मिली. कुछ समय पहले ही उन्हें दो कार्डिएक अरेस्ट आए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 1940 के दशक के आखिर में उन्होंने “नर्गिस”, “मेरा सुहाग”, “मांझधार” और “बारी बहन” जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया. इसके बाद उन्होंने टीवी पर भी काम किया जहां 1972 से 1993 तक तबस्सुम दूरदर्शन पर सेलिब्रिटी टॉक शो की होस्ट रहीं.

 

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement