Advertisement

तेलंगाना: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में BJP महासचिव बीएल संतोष को SIT का समन, पेश नहीं होने पर होगी गिरफ्तारी

Telangana Politics: हैदराबाद। तेलंगाना में बीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। तेलंगाना के डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। अब एसआईटी ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष को समन भेजा है। एसआईटी ने उन्हें […]

Advertisement
तेलंगाना: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में BJP महासचिव बीएल संतोष को SIT का समन, पेश नहीं होने पर होगी गिरफ्तारी
  • November 19, 2022 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Telangana Politics:

हैदराबाद। तेलंगाना में बीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। तेलंगाना के डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। अब एसआईटी ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष को समन भेजा है। एसआईटी ने उन्हें इसी महीने की 21 तारीख को हैदराबाद स्थित कार्यालय में सुबह 10:30 पर पेश होने को कहा है।

पेश नहीं होने पर होगी गिरफ्तारी

एसआईटी नोटिस में कहा गया है कि अगर बीएल संतोष तय तारीख को कार्यालय में पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि पिछले महीने तेलंगाना की राजनीति में भूचाल आ गया था। सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

BRS ने लगाया था गंभीर आरोप

गौरतलब है कि बीते महीने बीआरएस विधायकों की ओर से सूचना मिलने के बाद तेलंगाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके ऊपर आरोप था कि इन्होंने बीआरएस के चार विधायकों- रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव, गुव्वाला बलाराजू और बीरम हर्षवर्धन को नकद, चेक और ठेके के जरिए खरीदने की कोशिश की है। भारत राष्ट्र समिति ने इसके पीछ बीजेपी का हाथ बताया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement