चमोली. उत्तराखंड के चमोली क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है, चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में वाहन में सवार 10 से 12 लोगों के मरने की खबर आ रही है. ये हादसा उत्तराखंड के जोशीमठ में हुआ है, इस हादसे में अब तक 12 […]
चमोली. उत्तराखंड के चमोली क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है, चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में वाहन में सवार 10 से 12 लोगों के मरने की खबर आ रही है.
ये हादसा उत्तराखंड के जोशीमठ में हुआ है, इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. फ़िलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और खाई में जा गिरी, मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं बताई जा रही हैं.
इस मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. अब तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं, और बाकी लोगों के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि हादसे के वक्त गाडी में कितने लोग सवार थे. इस हादसे में तीन लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
अब किस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है, हालांकि ड्राइवर के स्तर पर कोई लापरवाही थी या नहीं, पुलिस ने इस एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है. फ़िलहाल जोर सिर्फ घायलों के उपचार और रेस्क्यू ऑपरेशन पर दिया जा रहा है.