नालंदा. नालंदा में निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली एन एच 20 पर शुक्रवार की शाम उस वक्त हादसा हो गया, जब क्रेन के माध्यम से बीम को पिलर के ऊपर रखा जा रहा था, इसी दौरान बीम दो हिस्सों में टूट गया और जमीन पर आ गिरा. इस हादसे में एक कर्मी की दबकर मौत हो गई, […]
नालंदा. नालंदा में निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली एन एच 20 पर शुक्रवार की शाम उस वक्त हादसा हो गया, जब क्रेन के माध्यम से बीम को पिलर के ऊपर रखा जा रहा था, इसी दौरान बीम दो हिस्सों में टूट गया और जमीन पर आ गिरा. इस हादसे में एक कर्मी की दबकर मौत हो गई, जबकि कुछ और लोगो के दबे होने की अब भी आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद फ्लाईओवर बनाने में लगे मजदूर और इंजीनियरिं मौके से तुरंत फरार हो गए, वहीं, इस मामले में स्थानीय लोग फ्लाईओवर निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं, फिलहाल घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा है और पुलिस भी मौके अपर पहुँच गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बीम को पिलर के ऊपर रखने के वक्त संतुलन बिगड़ गया और दो हिस्सों में टूटकर बीम नीचे आ गिरा, ये बीम गिरते ही धरती में जबरदस्त कंपन हुआ और फिर बाद मौके से अन्य कर्मी भाग खड़ा गए, जबकि 1 कर्मी की दबकर मौत हो गई.