Advertisement
  • होम
  • Crime
  • श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस, मांगी मदद

श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस, मांगी मदद

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड ने हर किसी को चौंका दिया है, हर कोई सदमे में है. ऐसे में, श्रद्धा के सिर को तलाश करने के लिए दिल्ली पुलिस जोर-शोर से जुट गई है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया है कि जहाँ भी शव के टुकड़े मिले हैं वहां […]

Advertisement
  • November 18, 2022 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड ने हर किसी को चौंका दिया है, हर कोई सदमे में है. ऐसे में, श्रद्धा के सिर को तलाश करने के लिए दिल्ली पुलिस जोर-शोर से जुट गई है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया है कि जहाँ भी शव के टुकड़े मिले हैं वहां अच्छे से छानबीन की जाए. श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम सबूत एकत्रित करने के लिए महाराष्ट्र के पालघर पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस की टीम ने पालघर के वसई में मानिकपुर पुलिस से संपर्क किया है, पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से सहयोग की मांग की है.

ड्रग्स का सेवन कर आफताब ने किया था श्रद्धा का कत्ल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब न सिर्फ ड्रग लेता था, बल्कि ड्रग डीलिंग में भी लिप्त था. दिल्ली पुलिस अब नालासोपारा पुलिस स्टेशन जाकर इस संबंध में छानबीन करने वाली है. पुलिस रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि हत्याकांड के समय वह गांजे के तेज नशे में था, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने बताया कि 18 मई को घर के खर्च और मुंबई से दिल्ली कुछ सामान लाने को लेकर उसकी श्रद्धा से लड़ाई हो गई थी और फिर झगड़े के बाद आफताब घर छोड़कर चला गया था, इसके बाद बाहर निकलकर उसने सिगरेट में गांजा भरकर नशा किया और लौट आया. पुलिस का कहना है कि आफताब ने बताया कि उसके लौटते ही श्रद्धा उस पर फिर चिल्लाने लगी, जिसके बाद वह पागल हो गया और श्रद्धा की हत्या कर दी.

 

महाराष्ट्र: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, राहुल के साथ किया कदमताल

No Money For Terror: सम्मेलन के दौरान Amit Shah ने कहा- ‘आतंकवाद को किसी भी धर्म, राष्ट्रीयता या समूह से नहीं जोड़ा जा सकता’

Advertisement