Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • इस सेडान गाड़ी की धड़ल्ले से हो रही है बिक्री, Honda City भी हुई पीछे

इस सेडान गाड़ी की धड़ल्ले से हो रही है बिक्री, Honda City भी हुई पीछे

Tata Tigor : बीते माह अक्टूबर 2022 की बात करें तो देश में सेडान कारों की अच्छी बिक्री हुई है. टॉप 10 सेलिंग गाड़ियों की बात करें तो इसमें Tata Tigor की बिक्री में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है. साल-दर-साल के आधार पर गाड़ी की बिक्री में 190.56 प्रतिशत का इजाफा हुआ […]

Advertisement
इस सेडान गाड़ी की धड़ल्ले से हो रही है बिक्री, Honda City भी हुई पीछे
  • November 17, 2022 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Tata Tigor : बीते माह अक्टूबर 2022 की बात करें तो देश में सेडान कारों की अच्छी बिक्री हुई है. टॉप 10 सेलिंग गाड़ियों की बात करें तो इसमें Tata Tigor की बिक्री में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है. साल-दर-साल के आधार पर गाड़ी की बिक्री में 190.56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

 

बहरहाल, इसके बावजूद यह गाड़ी यूनिट बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर रही है. बीते माह अक्टूबर 2022 में टाटा टिगोर (Tata Tigor) की कुल 4,001 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि बीते वर्ष इसी माह में टाटा टिगोर (Tata Tigor) की सिर्फ 1,377 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी. इस वर्ष के आंकड़े की बात करें तो टाटा टिगोर (Tata Tigor) ने होंडा सिटी (Honda City) को भी पछाड़ा है.

 

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)

 

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) रही है. बीते माह मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) की कुल 2,321 इकाइयों की बिक्री हुई है. एक साल पहले इसी माह में इस गाड़ी की 8,077 यूनिट बिकी थीं. जानकारी के लिए बता दें, देश के सेडान बाजार में सुजुकी डिजायर (Suzuki Dzire) की कुल हिस्सेदारी 34.13 फीसदी है.

 

Honda और Hyundai तीसरे पायदान पर

 

इसके बाद दूसरे नंबर पर Honda Amaze रही है. यह गाड़ी भी देश में सबसे ज्यादा बिकी जाती है. अक्टूबर 2022 में Honda Amaze की 5,443 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि तीसरे नंबर पर Hyundai Aura है जिसकी पिछले महीने अक्टूबर 2022 में 4,248 यूनिट्स बिकी हैं.

 

यह गाड़ी सबसे कम बिकी

 

सबसे कम जो गाड़ी बिकी है वह होंडा सिटी (Honda City) रही है. अक्टूबर 2022 में होंडा सिटी (Honda City) की कुल 3,250 गाड़ियां बिकी है. जबकि पिछले साल अक्टूबर 2021 में इसकी 3,420 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. सालाना आधार पर Honda City की बिक्री में 4.97 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement