Advertisement

Karan की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं सैफ के शहजादे इब्राहिम!

नई दिल्ली : करण जौहर को इंडस्ट्री में सभी स्टार किड्स का गॉड फादर कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ही लगभग सभी स्टार किड्स को अपनी फिल्मों से डेब्यू करवाया है. भले ही सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें इस बात के लिए कितना भी ट्रोल करें वह इस बात को खुले मन से कबूलते […]

Advertisement
Karan की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं सैफ के शहजादे इब्राहिम!
  • November 17, 2022 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : करण जौहर को इंडस्ट्री में सभी स्टार किड्स का गॉड फादर कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ही लगभग सभी स्टार किड्स को अपनी फिल्मों से डेब्यू करवाया है. भले ही सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें इस बात के लिए कितना भी ट्रोल करें वह इस बात को खुले मन से कबूलते हैं. अब इस लिस्ट में सैफ अली खान के बड़े शहजादे इब्राहिम अली खान का भी नाम जुड़ने वाला है. खबरें हैं कि जल्द ही इब्राहिम करण की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं.

इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

काफी समय से इब्राहिम को बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात चल रही थी. अब खबर है कि इब्राहिम किसी और की नहीं बल्कि करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोमन ईरानी के बेटे कायोज एक फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म डिफेंस फोर्स पर आधारित होगी। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. इस फिल्म में अब इब्राहिम के होने की खबरें हैं जहां अगले साल यानी 2023 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

कर रहे हैं असिस्ट

बता दें, इब्राहिम बतौर एक्टर से पहले ही बतौर बैक कैमरा कास्ट बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुके हैं. इब्राहिम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी असिस्ट कर रहे हैं. फिल्म को असिस्ट कर रहे इब्राहिम से इंप्रेस होकर ही करण जौहर ने उन्हें इस फिल्म से लॉन्च करने का फैसला लिया है. ऐसे में इंडस्ट्री को एक और स्टार किड मिलने जा रहा है. इब्राहिम अली खान या करण जौहर की तरफ से अब तक इस मामले में कोई नया अपडेट तो नहीं आया है. लेकिन अब इब्राहिम के फैंस उन्हीं पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

सोशल मीडिया पर है काफी फॉलोविंग

सोशल मीडिया पर इब्राहिम की काफी लंबी चौड़ी फैन फॉलोविंग हैं. पहले से ही वह बहन सारा अली खान के साथ कई इवेंट्स के जरिए फैंस और दर्शकों की नज़र में रेह्ते हैं. इसके अलावा इंस्टा पर भी उनकी कई फनी रील्स वायरल होती रहती हैं. उन्हीं लोग सारा अली खान की कार्बन कॉपी भी कहते हैं. अब देखना ये है कि क्या पर्दे की ही तरह इब्राहिम को भी फैंस वही प्यार दे पाएंगे?

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement