Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मैनपुरी में जीत गईं डिंपल तो भी हार जाएंगे अखिलेश, ये है भाजपा का प्लान

मैनपुरी में जीत गईं डिंपल तो भी हार जाएंगे अखिलेश, ये है भाजपा का प्लान

मैनपुरी. समाजवादी पार्टी इस समय मैनपुरी उपचुनाव की तैयारी कर रही है, सपा ने बड़ा दांव खेलते हुए यहाँ से डिंपल यादव को मैदान उतारा है, वहीं भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है. अखिलेश यादव ने मैनपुरी से डिंपल यादव को उतारकर ये साबित कर दिया है कि मुलायम सिंह […]

Advertisement
  • November 17, 2022 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी. समाजवादी पार्टी इस समय मैनपुरी उपचुनाव की तैयारी कर रही है, सपा ने बड़ा दांव खेलते हुए यहाँ से डिंपल यादव को मैदान उतारा है, वहीं भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है. अखिलेश यादव ने मैनपुरी से डिंपल यादव को उतारकर ये साबित कर दिया है कि मुलायम सिंह यादव की विरासत को वो चाचा शिवपाल या किसी से भी बांटने नहीं वाले हैं. पहले चर्चा थी कि अखिलेश इस सीट से धर्मेंद्र यादव या फिर तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बना सकते हैं लेकिन अखिलेश ने डिंपल को मैदान में उतारकर सभी को हैरान कर दिया.

भाजपा का गणित

मैनपुरी सीट पर एक तिहाई आबादी यादवों की है, और ये सीट नेताजी की रही है ऐसे में डिंपल यादव का यहाँ से जीतना तो तय है. ऐसे में, समाजवादी पार्टी को एक सवाल परेशान कर रहा है, वो ये है कि भले ही डिंपल मैनपुरी से चुनाव जीत जाएं लेकिन फिर समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का वही आरोप लग जाएगा, जिसके चलते अखिलेश यादव ने डिंपल को चुनाव से दूर रखने की कसम खाई थी. वैसे ही भाजपा समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाती आई है ऐसे में अब अगर डिंपल यादव मैनपुरी से जीत जाती हैं तो फिर सपा पर वहीं पुराने आरोपों का दौर शुरू हो जाएगा.

एक तरफ आम आदमी पार्टी जैसी नई पार्टियां परिवारवाद के खिलाफ लड़ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर, सपा अब भी अगर परिवारवाद में फंसती है तो ये राजनीतिक जंग में पिछड़ना होगा. ऐसे में, ये समय बदलाव का है, खासतौर पर तब जब कांग्रेस ने भी परिवारवाद की छाया से बाहर निकलने के लिए खड़गे को कमान सौंपी है. बहरहाल, मैनपुरी में तो डिंपल यादव की जीत हो सकती है लेकिन परिवारवाद के आरोपों का अखिलेश को फिर एक बार सामना करना पड़ सकता है.

 

 

‘ये अच्छा नहीं हुआ…’ जब G20 में भिड़े जिनपिंग और ट्रूडो, जमकर हुई नोकझोंक

सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa इस छोटे घर में कर रही है अपना गुजारा, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल

Advertisement