जिनपिंग-ट्रूडो में बहस: नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुई जी-20 समिट के आखिरी दिन एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समिट के बाद मीडिया के सामने भिड़ गए। दोनों में जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान जिनपिंग ने ट्रूडो को झाड़ दिया। उन्होंने […]
नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुई जी-20 समिट के आखिरी दिन एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समिट के बाद मीडिया के सामने भिड़ गए। दोनों में जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान जिनपिंग ने ट्रूडो को झाड़ दिया। उन्होंने कहा कि आपने अच्छा नहीं किया है।
जी-20 समिट के खत्म होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जब हॉल से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान उनके सामने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आ गए। पहले दोनों ने हाथ मिलाया, लेकिन इसके बाद जिनपिंग उखड़ गए। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि आपसे जो भी बात होती है, वो सब मीडिया में कैसे लीक हो जाती है। यह गलत बात है। ऐसा नहीं होना चाहिए। आपको इसे लेकर गंभीरता से पेश आना चाहिए। क्योंकि इस तरह बातचीत नहीं हो सकती है।
The Cdn Pool cam captured a tough talk between Chinese President Xi & PM Trudeau at the G20 today. In it, Xi express his displeasure that everything discussed yesterday “has been leaked to the paper(s), that’s not appropriate… & that’s not the way the conversation was conducted” pic.twitter.com/Hres3vwf4Q
— Annie Bergeron-Oliver (@AnnieClaireBO) November 16, 2022
शी जिनपिंग की शिकायत का जवाब ट्रूडो ने मुस्कराते हुए, लेकिन सख्ती से दिया। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से कहा कि कनाडा खुली और आजाद तरीके से बातचीत में यकीन रखता है। हम आगे भी ऐसा ही करेंगे। हम मीडिया से कुछ भी छिपाते नहीं हैं। कनाडा में ऐसा ही होता है। उन्होंने कहा कि बातचीत होती रहनी चाहिए लेकिन कई बार कुछ मुद्दों पर सबके विचार अलग-अलग होते हैं।
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच इस बहस की वजह न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट है, जिसमें उसने दावा किया था कि जी-20 समिट के पहले दिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि चीन उनके देश के चुनावों में दखलंदाजी कर रहा है। द्विपक्षीय बातचीत की खबर मीडिया के सामने आने से जिनपिंग नाराज हो गए और उन्होंने बुधवार को इसका कैमरों के सामने खुलेआम इजहार कर दिया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव