नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। जहां पर टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। इस मैच से पहले इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने मीडिया […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। जहां पर टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। इस मैच से पहले इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने मीडिया से खास बातचीत की। जिसमें उनहोंने भारतीय टीम के सदस्यों को जीत का मंत्र दिया।
वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम अपना पहला दौरा करने के लिए बिल्कुल तैयार है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला का आगाज वेलिंग्टन में होने वाले टी-20 मैच से होगा। वहीं टीम कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण के हाथों में दी गई है। जिन्होंने मैच से पहले बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि टी-20 टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, ‘ मेरे हिसाब से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप यानी टी-20 को काफी स्वतंत्रता और विचारों की स्पष्टता के साथ खेला जाना चाहिए। मैने इन प्लेयर्स के साथ जो भी समय व्यतीत किया है और उन्हें बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के रूप में विकसित होते हुए देखा है, मुझे लगता है ये उनकी ताकत है। ‘
His work ethic is exemplary & the way he leads his side both on & off the field is fabulous. I think he is a players' captain, very approachable & all players go and confide with him. I think that's something I really like about Hardik as a captain: VVS Laxman on Hardik Pandya pic.twitter.com/Tx9PeKpncm
— ANI (@ANI) November 17, 2022
बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन का चुना जाना लगभग तय है। इस खिलाड़ी के अंदर लंबे-लंबे छक्के जड़ने की काबिलियत है। जो न्यूजीलैंड के छोटे मैदान पर भारतीय टीम को बहुत फायदा पहुंचा सकती है। ऐसे में अगर संजू सैमसन इस टीम में फिट बैठते हैं।
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट