नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब के खुलासे इस केस को सुलझाने के बजाय और भू उलझाते जा रहे हैं इस केस में रोज़ नए मोड़ आ रहे हैं. जितना सीधा आफताब का हर जवाब पुलिस तक पहुंच रहा है, वो केस की गंभीरता को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रहा है और […]
नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब के खुलासे इस केस को सुलझाने के बजाय और भू उलझाते जा रहे हैं इस केस में रोज़ नए मोड़ आ रहे हैं. जितना सीधा आफताब का हर जवाब पुलिस तक पहुंच रहा है, वो केस की गंभीरता को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रहा है और इसी के चलते दिल्ली पुलिस आफ़ताब का नार्को टेस्ट भी करने वाली है. अब एक तरफ आफताब की कुंडली खंगाली जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा की निजी जिंदगी समझने की भी कोशिश की जा रही है, इसी कड़ी में श्रद्धा की 4 मई की चैट सामने आई है, मतलब की ये वो चैट है जिसमें उसने अपनी मौत से 14 दिन पहले लोगों से बात की थी.
श्रद्धा ने 4 मई को अपनी किसी दोस्त को कुछ मैसेज किए थे, ये मैसेज उसकी बनाई किसी रील को लेकर थे, आइए देखते हैं दोनों में क्या बात हुई-
श्रद्धा- हाय बडी, आई नीड हेल्प
दोस्त- क्या हुआ बताओ
श्रद्धा- क्या तुम मुझे मेरी पहली रील पर फीडबैक दे सकते हो, क्या इसमें कोई बदलाव करने की ज़रूरत है?
दोस्त- बस इतना ही है?
श्रद्धा- हां
आम तौर पर देखने में ये चैट बिल्कुल सामान्य लग रहे हैं लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि इस चैट के 14 दिन बाद श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी गई? इस चैट का इतना सामान्य होना और किसी बड़ी घटना का कोई संकेत ना मिलना ही अब सबसे बड़ा सवाल बन गया है. सवाल ये है कि अगर श्रद्धा की जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, तो वो अपने दोस्त से रील को लेकर बात करती? क्या वो इतनी सहज नजर आती? सवाल कई हैं, लेकिन इसके जवाब नहीं हैं, पुलिस को अब जवाब ढूंढने हैं.
श्रद्धा हत्याकांड ने हर किसी को चौंका दिया है, इस मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक इस मामले में दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल में जो हड्डियां मिली हैं वो श्रद्धा के शरीर के पिछले हिस्से की बताई जा रही हैं. रीड की हड्डी समेत जंगल से अबतक ऐसे करीब 10 बॉडी पार्ट्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कुछ हड्डियां नाले से भी बरामद हुई हैं, दिल्ली पुलिस को रीढ़ की हड्डी के नीचे का हिस्सा समेत शरीर के 10 पार्ट्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस को फ्लैट के किचन में खून के धब्बे भी मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये खून के धब्बे किसके हैं.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब ने फ्रिज को केमिकल से अच्छे से साफ किया था ताकि पकड़े जाने पर अगर फोरेंसिक जांच की गई तो गच्चा दिया जा सके. दिल्ली पुलिस श्रद्धा के पिता को जल्द ही DNA सेंपल के लिए बुलाने वाली है जिसके बाद उनके ब्लड सैंपल को और हड्डियों के सैंपल को FLS को भेजा जाएगा, जिसके बाद FSL DNA जांच की जाएगी.
‘पोलैंड पर रूसी मिसाइल हमला संभव नहीं, पहले जांच होगी’- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
मामूली बात पर गायक और डांसर को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी घटना स्थल से फरार