Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Mainpuri: BJP प्रत्याशी शाक्य बोले- मेरी जीत होगी क्योंकि मैं मुलायम का शिष्य! अखिलेश-डिंपल कौन ?

Mainpuri: BJP प्रत्याशी शाक्य बोले- मेरी जीत होगी क्योंकि मैं मुलायम का शिष्य! अखिलेश-डिंपल कौन ?

मैनपुरी. मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने आज नामांकन कर लिया, लेकिन नामांकन से ठीक पहले रघुराज सिंह शाक्य मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की और फिर उन्होंने अपना नामांकन किया. भाजपा प्रत्याशी ने दो सेटों में नामांकन कर लिया है, प्रस्तावकों में […]

Advertisement
Mainpuri: BJP प्रत्याशी शाक्य बोले- मेरी जीत होगी क्योंकि मैं मुलायम का शिष्य! अखिलेश-डिंपल कौन ?
  • November 16, 2022 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी. मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने आज नामांकन कर लिया, लेकिन नामांकन से ठीक पहले रघुराज सिंह शाक्य मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की और फिर उन्होंने अपना नामांकन किया.

भाजपा प्रत्याशी ने दो सेटों में नामांकन कर लिया है, प्रस्तावकों में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान और भोगांव विधायक पंडित रामनरेश अग्निहोत्री उनके साथ थे, नामांकन के बाद रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि ‘मैं जनता का सेवक, किसान का बेटा हूं, चुनाव जीतने के बाद भी आप सभी के बीच में ही रहूँगा. इनख़बर ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य से बात की, उनसे शिवपाल यादव के बारे में पूछा, आइए बताते हैं- रघुराज सिंह शाक्य ने क्या कहा?

शिष्य का अधिकार ज्यादा

इनख़बर से बात करते हुए मैनपुरी से उपचुनाव लड़ने पर रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि डिंपल यादव नेताजी की बहू हैं जबकि वो नेताजी के शिष्य. उन्होंने कहा कि शिष्य का अधिकार ज्यादा होता है, उन्होंने चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के शिष्य थे मुलायम सिंह यादव, और मुलायम सिंह यादव को ही उनकी राजनीतिक विरासत मिली, इस नाते शिष्य का अधिकार ज्यादा होता है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि डिंपल यादव नेताजी की बहू हैं और सपा के पास नेताजी को श्रद्धांजलि रूपी ब्रह्मास्त्र है तो सहानुभूति वोट सपा के खाते में जाना तो स्वाभाविक है क्योंकि मैनपुरी सपा का गढ़ है इसपर शाक्य ने कहा कि नेताजी सब के नेता थे और उनपर सबका अधिकार है, उन्हें भाजपा ने भी बहुत सम्मान है इसलिए मैनपुरी की जनता सेवक को जिताएगी.

शिवपाल यादव का भी आशीर्वाद शाक्य के साथ

इसी कड़ी में जब भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य से पूछा गया कि उन्हें शिवपाल यादव का भी आशीर्वाद मिला है तो उन्होंने कहा कि उनके साथ न सिर्फ शिवपाल यादव का आशीर्वाद है बल्कि यहाँ के बच्चे, बुज़ुर्ग, गुर्जर जाट और सैफई की पूरी जनता का आशीर्वाद है.

 

‘पोलैंड पर रूसी मिसाइल हमला संभव नहीं, पहले जांच होगी’- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

मामूली बात पर गायक और डांसर को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी घटना स्थल से फरार

Advertisement